- April 17, 2018
स्वच्छ भारत अभियान–53 लोग पुरुस्कृत
जयपुर——- ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा बुधवार को रविन्द्र मंच के सभागार में प्रदेश में स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए पुरस्कार समारोह आयोजित किया जायेगा, जिसमे पटटा अभियान में 38 पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वच्छ भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 53 लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।
पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड होंगे एवं अध्यक्षता कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी करेगें तथा विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज राज्य मंत्री श्री धनसिंह रावत एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी होगें।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिला परिषद को मिलेगा 25 लाख रूपये का पुरस्कार
मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली जिला परिषद को 25 लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली जिला परिषद को 10 लाख एवं तीसरे स्थान पर रहने वाली जिला परिषद को 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा।
इसी प्रकार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पंचायत समिति को 10 लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली पंचायत समिति को 5 लाख एवं तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली पंचायत समिति को 3 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा तथा प्रथम स्थान पर आने वाली ग्राम पंचायत को 3 लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत को 2 लाख तथा तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली ग्राम पंचायत को एक लाख रुपये का नगद पुरस्कार दिया जायेगा।