• December 17, 2014

स्वच्छ भारत अभियान: पॉलिथीन बैग्स के प्रतिबंध की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश-

स्वच्छ भारत अभियान: पॉलिथीन बैग्स के प्रतिबंध की प्रभावी मॉनिटरिंग के निर्देश-

जयपुर- संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सिंह भाटी ने नगर निगम जयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा संभाग के जिला परिषद जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर एवं झुंन्झनूु के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को स्वच्छ भारत अभियान के प्रभावी संचालन के लिए नियमित समीक्षा करने तथा जयपुर शहर एवं संभाग के पांचों जिलों में पॉलीथीन बैग्स के उपयोग पर प्रतिबंध की सख्ती से पालना एवं मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने जयपुर नगर निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को स्वच्छ भारत अभियान के तहत नियुक्त प्रभारी अधिकारियों का प्रभावी पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अभियान की साप्ताहिक प्रगति से संभागीय आयुक्त कार्यालय को नियमित रूप से अवगत कराने के निर्देश दिए है। उन्होंने पॉलीथीन बैग्स के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध की संख्ती से शहर में पालना सुनिश्चित कराने के लिए भी स्वच्छता अभियान में लगाये गये प्रभारी अधिकारियों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है।

संभागीय आयुक्त ने उक्त जिलों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के जिला चिकित्सालयों में सफाई की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा प्रगति की रिपोर्ट नियमित रूप से संभागीय आयुक्त कार्यालय को भिजवाये। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने जिले के विकास अधिकारियों को स्वच्छता अभियान की नियमित समीक्षा करने एवं पॉलीथीन बैग्स के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply