• July 31, 2018

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम का औचक निरीक्षण –स्वच्छता के आधार पर अंक–उपायुक्त सुमेधा कटारिया

स्वच्छता सर्वेक्षण टीम का औचक निरीक्षण –स्वच्छता के आधार पर अंक–उपायुक्त सुमेधा कटारिया

पानीपत——- लघु सचिवालय के कांफ्रैंस हॉल में प्रैस वार्ता करते हुए उपायुक्त सुमेधा कटारिया ने कहा कि पानीपत का मीडिया व पानीपत की जनता का वे इस बात के लिए आभार व्यक्त करना चाहते हैं कि पानीपत राहगिरी कार्यक्रम ने हरियाणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार पूरे राज्य को शिक्षा के मामले में सक्षम बनाने के सभी प्रयास कर रही है और इस मामले में भी पानीपत का इसराना खण्ड प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है।

उपायुक्त ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ताजे वाले बॉंध से छ लाख क्यूसिक पानी छोड़ दिए जाने पर भी हमारे जिला में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

हांसी बुटाना नहर के टूट जाने से जिला के तीन गांवों में पानी घुस गया था, लेकिन अधिकारियों व ग्रामीणों की सूझबूझ के कारण नारा माईनर में कट लगाया गया, जिससे अधिकतर पानी नारा माईनर के माध्यम से गन्ना बहूल क्षेत्र में चला गया। गन्ना एक ऐसी फसल है जो अधिक पानी को भी सहन कर लेती है।

यमुना के निकट के तामशाबाद से राकसेड़ा तक के अनेक संवेदनशील गांवों में सिंचाई विभाग, राजस्व विभाग,जन स्वास्थ्य विभाग व लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला विकास एवं पंचायत विभाग और पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों के द्वारा दिए गए सुझावों और दिन-रात किए गए प्रयासों के कारण यमुना नदी के जो तटबंद्ध क्षतिग्रस्त हो गए थे, उन्हें ठीक करने के मामले में हम सफल हो पाए हैं। इसके लिए वे जिला प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का धन्यवाद करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा कि बढ़ता प्रदूषण और कृषि अवशेष प्रबंधन को लेकर जिला स्तरीय कृषि अवशेष प्रबंधन मेला लगाया गया। इस मेले के माध्यम से कृृषि अवशेष प्रबंधन यंत्रों के विशेषज्ञों ने किसानों को इन आठ प्रकार की मशीनों के प्रयोग के बारे में विस्तार से समझाया। जिला के 50 सीएचसी केन्द्रों के माध्यम से 80 प्रतिशत के अनुदान पर तथा सीधे किसानों को 50 प्रतिशत के अनुदान पर ये कृषि यंत्र दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली-अम्बाला जीटीरोड पर पानीपत का सरकारी अस्पताल ऐसा अस्पताल होगा, जिसमें सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। 300 बिस्तर के इस अस्पताल में तीन के स्थान पर 10 काउण्टरों पर पर्चियां बनाई जाएंगी तथा चिकित्सकों व रोग विशेषज्ञों के कक्ष के बाहर कुर्सियां डलवाई जाएंगी और टोकन के माध्यम से मरीजों का ईलाज होगा।

उन्होंने कहा कि पानीपत में 79 ऐसी अवैध कालोनियां हैं, जो बिना सिस्टम के बनाई गई हैं। इनके गंदे पानी की निकासी का कार्य तेजी से चल रहा है। इनमें से 29 कालोनियां सरकार ने नियमित कर दी हैं।

उन्होंने बताया कि वे स्वयं सभी धार्मिक स्थलों पर जाकर लोगों से अनुरोध करेंगे कि वे स्वच्छता और पवित्रता को अपनी धार्मिक गतिविधियों में शामिल करें और पानीपत को स्वच्छ व सुन्दर शहर बनाने में सहयोग दें।

जिला प्रशासन ने नगर निगम को कड़े निर्देश दिए हैं कि पानीपत को 30 सितम्बर तक पोलिथीन मुक्त बनाने के लिए, 15 अगस्त तक दो कैम्पों का आयेाजन भी किया जाएगा, जिसमें जनता को जागृत किया जाएगा। पोलिथीन ही जल निकासी के मार्ग में सबसे बड़ी रूकावट है।

जिला प्रशासन की ओर से शहर के विभिन्न स्थानों पर झुग्गी-झोपडिय़ों मे रहने वाले विमुक्त-घूमन्तु जातियों के 300 आधार कार्ड बनाकर उन्हें मुख्य धारा में लाने के प्रयास किए गए हैं। सरकार ने सनौली रोड के टोल प्लाजा को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि पानीपत जिला में कक्षा छ से बाहरवीं तक की कुल 22 हजार छात्राएं हैं। इन छात्राओं को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए समालखा विकास खण्ड के स्कूलों से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया है।

श्री सीमेंट उद्योग के सहयोग से समालखा क्षेत्र की 2397 छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके अलावा जिले के 50 स्कूलों में ई-समर्थ विद्यालय कार्यक्रम के तहत छात्रों को कम्पयूटर शिक्षा दी जाएगी। खुखराना गांव के स्थानान्तरण की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। अब 7 अगस्त को प्लाटों का ड्रा किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह ने कहा कि शीघ्र अवैध वाहनों पर शिकंजा कसने की तैयारी की जाएगी और इसके लिए आरटीए के साथ मिलकर संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुजान सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से अगस्त माह में स्वच्छता सर्वेक्षण का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। इसके तहत हरियाणा के प्रत्येक जिले के 10-10 गांवों में जांच टीम औचक निरीक्षण करके वर्ष 2014 से चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम की समीक्षा करेंगी और स्वच्छता के आधार पर अंक देंगी।

उपायुक्त ने सभी से अनुरोध किया कि वे सभी पानीपत को एक विकसित जिला और सुन्दर शहर बनाने में अपना भरपूर सहयोग दें।

(श्रोत — नवसंचारसमाचार फेसबूक)

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply