स्मार्ट चैलेंज प्रतियोगिता :: सत्य और अहिंसा के पुजारी थे गांधी जी: सिंघल

स्मार्ट चैलेंज प्रतियोगिता :: सत्य और अहिंसा के पुजारी थे गांधी जी: सिंघल

मुरैना (प्रमोद कुमार शर्मा) –  शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी नगर का बहुचर्चित विद्यालय टीएसएस इंटरनेशनल स्कूल में स्मार्ट चैलेंज प्रतियोगिता 2015 आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में जिलेभर के छात्रों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को स्कूल प्रांगण में प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया।
इस प्रतियोगिता को दो श्रेणी में विभाजित किया गया। 01 morena 01

प्रथम श्रेणी के लिए आयु सीमा 5 से 10 वर्ष है तथा द्वितीय श्रेणी में 11 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में मुरैना जिला की अम्बाह, पोरसा, जौरा, कैलारस तहसील के बच्चों ने हिस्सा लिया। मुरैना जिले में अभी तक आयोजित हुई प्रतियोगिताओं में यह अब तक की सबसे ब$डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता की प्रथम श्रेणी में 350 बच्चे तथा द्वितीय  श्रेणी में 800 बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय परीक्षा पद्घति पर आधारित थे। इन प्रश्न पत्रों में समसामयिक घटनाओं, इतिहास, पुराणशास्त्र, भूगोल और खेल से संबंधित प्रश्नों को समाहित किया गया।

प्रश्न पत्र में कुल प्रश्नों की संख्या 100 थी और प्रत्येक प्रश्न 1 नम्बर का रखा गया था। पालक और अभिभावकों ने इस प्रतियोगिता की जमकर प्रशंसा की और भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निवेदन स्कूल के संचालक सुरेन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार और प्राचार्या श्रीमती गायत्री दास से किया।

इस प्रकार की परीक्षाओं के आयोजन से छात्रों को भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति भय समाप्त हो जाता है। प्रतियोगिता की दोनों श्रेणी के विजेताओं को पुरूस्कार स्वरूप प्रथम पुरूस्कार एलईडी टीवी द्वितीय पुरूस्कार टेबलेट और तृतीय पुरूस्कार साइकिल प्रदान की जायेगी। इनके अलावा प्रत्येक श्रेणी में 10 आकर्षक सांत्वना पुरूस्कार भी दिये जायेंगे।

सत्य और अहिंसा के पुजारी थे गांधी जी: सिंघल
मुरैना/सबलगढ़। महात्मा गांधी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे, उनके अहिंसा के सिंद्धात को विश्व में अपनाया गया। यह बात महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर वैश्य महासम्मेलन द्वारा किडीज हा.से. स्कूल 01 morena 02में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष अजय सिंघल ने कही। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने अपने आदर्शों के बल पर विश्व में भारत का मान बढ़ाया, इसलिए देश के युवाओं व प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि बापू के सिद्धातों पर चलें।

कार्यक्रम के शुभारंभ में नीरज बजाज, रामू गोयनर, सुधीर जाटौला, सोनू प्रधान, संजय गुप्ता, गुरूदयाल, सतीश गुप्ता एवं जितेन्द्र सर्राफ सहित उपस्थित कार्यकर्ताओं द्वारा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply