स्टेट टेक ई-पंचायत सोसायटी : 13वें वित्त आयोग के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा

स्टेट टेक ई-पंचायत सोसायटी : 13वें वित्त आयोग के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा

मध्यप्रदेश स्टेट टेक ई-पंचायत सोसायटी (mpsteps) की साधारण समिति की बैठक पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीण विकास मंत्री श्री भार्गव ने एमपीस्टेप्स द्वारा 13वें वित्त आयोग के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा की। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती अरूणा शर्मा और प्रमुख सचिव वित्त श्री आशीष उपाध्याय भी मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि आरजीपीएसए योजना में सीए फर्म कम्पनियों द्वारा लेखापाल सह-डाटा-इन्ट्री ऑपरेटर की सेवाएँ बाह्य स्त्रोत के आधार पर ली गई है। इस व्यवस्था से पिछले तीन वर्ष के लेखा-जोखा कार्य का विवरण पोर्टल पर दर्ज होने से वित्तीय अनुशासन स्थापित करने में भी मदद मिली है।

बैठक में बीएसएनएल, बीबीएनएल तथा रेलटेल के माध्यम से इन्टरनेट कनेक्टीविटी प्रदान करने के लिये जारी कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2016 तक नेशनल ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के विस्तार का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्य तेज गति से हो रहा है। साधारण समिति ने विभिन्न जिले में लघु उद्योग निगम के माध्यम से कम्प्यूटर तथा अन्य हार्डवेयर सामग्री स्थापित करने के कार्यों की समीक्षा भी की ।

सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एमपी स्टेप्स श्री संजीव कुमार झा ने साधारण समिति की पूर्व बैठक के निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत कर महत्वपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी । इस मौके पर आयुक्त पंचायत श्री रघुवीर श्रीवास्तव, आयुक्त मनरेगा श्रीमती सीमा शर्मा और प्रबंध संचालक समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन श्री अजीत कुमार सहित समिति के सदस्य मौजूद थे।

Related post

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

सामाजिक न्याय की योद्धा अनुप्रिया

अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)———-  कुछ सवाल एक नहीं, अनेक बार उठते रहे हैं, जैसे स्वतंत्रता के…
कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए  जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

कैदी की पैरोल अर्जी खारिज करने के लिए जेलर पर 25,000 रुपये का जुर्माना

बॉम्बे हाईकोर्ट ने नासिक जेल के जेलर पर कानून का उल्लंघन करते हुए और ऐसा करने…
स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले  :  जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले : जमानत मंजूर: जमानत देने के खिलाफ फैसला

कलकत्ता उच्च न्यायालय की दो न्यायाधीशों वाली खंडपीठ ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) भर्ती घोटाले में…

Leave a Reply