• April 20, 2018

स्टेट क्वालिटी टीम का नेशनल अवार्ड

स्टेट क्वालिटी टीम का नेशनल अवार्ड

जयपुर——– केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने एनएचएम राजस्थान को स्टेट क्वालिटी एश्योरेंस टीम अवार्ड से शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया है। राजस्थान को यह पुरस्कार प्राप्त करने का प्रथम अवसर है।

उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल राजसंमद को राज्य स्तर पर नेशनल क्वालिटी असुरेंस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि चिकित्सा संस्थानों के निर्धारित 8 मापदण्डों के आधार पर गुणवत्तापूर्ण सेवायें व चिकित्सकीय सुविधायें सुनिश्चित करने की दिशा में भारत सरकार द्वारा एक्सटर्नल असेसमेंट के आधार पर चिकित्सा संस्थानों का चयन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि कायाकल्प व क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रमों के सफल संचालन व मॉनिटरिंग कार्य यथासमय आयोजित करने तथा राजकीय चिकित्सालयों में स्वच्छता, गुणवत्तापूर्ण सेवाओं सहित विभिन्न मापदण्डों पर बेहतर परिणाम प्राप्त होने पर राजस्थान एनएचएम को राष्ट्रीय इस्तर पर सम्मानित किया गया है। प्रदेश की और से स्टेट क्वालिटी असुरेंस टीम का नेशनल अवार्ड स्टेट नोडल ऑफिसर क्वालिटी असुरेंस डॉ. रामबाबू जायसवाल ने प्राप्त किया।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply