• December 8, 2017

स्टूडेंट-पुलिस कैडेट कार्यक्रम-मंच संचालन–आठवीं से बारहवीं तक एंकर प्रतिभागी

स्टूडेंट-पुलिस कैडेट कार्यक्रम-मंच संचालन–आठवीं से बारहवीं तक एंकर  प्रतिभागी

झज्जर, 8 दिसंबर—गुरूग्राम में 24 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले स्टूडेंट-पुलिस कैडेट कार्यक्रम के मंच संचालन की जिम्मेवारी छात्र-छात्राओं की रहेगी। एसएसपी बी.सतीश बालन ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस व शिक्षा विभाग की ओर से जिला झज्जर से प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन करने के लिए आज से 20 दिसंबर तक ऑनलाइन मंच संचालन प्रतिभा खोज प्रतियोगिता
शुरू की गई है।
1
ऑनलाइन ऐंकर टैलेंट हंट प्रतियोगिता :

एसएसपी बी.सतीश बालन ने बताया कि कक्षा आठ से बारहवीं तक के छात्र- छात्राएं प्रतियोगिता में भाग लेने के पात्र हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं पर अपने एंकरिंग का दो मिनट का वीडियो www.studentpolicecadet.in वैबसाईट पर अपलोड करना है। एंकरिंग का विषय स्टूडेंट-पुलिस कैडेट प्रोग्राम की उपयोगिता रखा गया है। केवल इसी विषय पर की गई एंकरिंग को प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। श्री बालन ने बताया कि एंकरिंग हिंदी व अंग्रेजी भाषा में ही मान्य होगी।

प्रतिभा निखार के साथ मिलेंगे आकर्षक ईनाम :

एसएसपी बी.सतीश बालन ने बताया कि प्रदेश से चयनित दो छात्र व दो छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर के कार्यकम में मंच संचालन का अवसर मिलेगा। चयन प्रक्रिया में अंतिम सोलह में पंहुचने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ आकर्षक ईनाम देकर सम्मानित किया जाएगा। इनमें कंप्यूटर, मोबाइल फोन हार्ड ड्राइव, कोचिंग इन्स्टिट्टूस का डिस्काउंट हैम्पर आदि दिए जाएंगे। चयनित छात्र-छात्राओं को प्रेरित करने
वाले शिक्षकों को भी प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा तथा मंच पर सम्मान के साथ स्थान दिया जाएगा। छात्रों का चयन विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया जाएगा।

ज्यादा से ज्यादा छात्रोंं को भाग लेने का आहवान :
एसएसपी ने शिक्षकों और अभिभावकों का आहवान करते हुए कहा कि ऐंकरिंग टैलेंट हंट प्रतियोगिता में भागीदारी के लिए ज्यादा से ज्यादा छात्रों को पे्ररित करें। इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है साथ ही अपना हुनर निखारने का अवसर भी मिलता है।

एसएसपी ने जिला झज्जर से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्रतियोगिता में शामिल करने के लिए निरीक्षक नरसिहं और महिला थाना की एसएचओ सीमा कुमारी के नेतृत्व में टीमों को गठन किया है।

डीएसपी मुख्यालय हंसराज को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

शुक्रवार को नोडल अधिकारी डीएसपी हंसराज ने एसएसपी के निर्देश पर शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग की टीमों की संयुक्त बैठक ली।

बैठक में नोडल अधिकारी ने इस कार्य के लिए नियुक्त की गई टीमों को जिले के सभी खंडों के स्कूलों में पंहुचकर छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता की विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें प्रेरित करने को कहा।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply