“स्टार रेटिंग गारबेज फ्री सिटीज पर कार्यशाला सम्पन्न

“स्टार रेटिंग गारबेज फ्री सिटीज पर कार्यशाला सम्पन्न

भोपाल :(अनिल वशिष्ठ)——स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत ‘स्टार रेटिंग गारबेज फ्री सिटीज” के लिये निर्धारित 10 घटकों पर विस्तृत चर्चा तथा क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन प्रशासन अकादमी के स्वर्ण जयंती सभागार में किया गया।

इसमें भारत सरकार के संयुक्त सचिव श्री व्ही.के. जिंदल, स्वच्छ भारत मिशन की राष्ट्रीय टीम के संचालक श्री अनिल प्रकाश, आयुक्त नगरीय विकास श्री गुलशन बामरा सम्मिलित हुए।

संयुक्त सचिव श्री व्ही.के. जिंदल ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) का लक्ष्य देश के प्रत्येक शहर को कचरा मुक्त बनाना है। इसके लिये शहरों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी कैसे बनाया जाये, इसके लिये 9 घटकों का निर्धारण किया गया है।

उन्होंने कहा कि थोक कचरा उत्पादक कचरे का उचित प्रबंधन कर उसका निष्पादन सुनिश्चित करें।

श्री अनिल प्रकाश ने कहा कि जहाँ से कचरा निकलता है, वहीं उसकी पृथक्कीकरण, घर-घर से कचरा संग्रहण और उसकी प्रकृति के अनुसार निष्पादन कार्य प्रत्येक नगरीय निकाय स्तर पर किया जाना चाहिये।

आयुक्त श्री बामरा ने कहा कि संसाधनों की कमियों से विकास नहीं रूकता है। हमें दृढ़ इच्छा-शक्ति से प्रयास जारी रखने होंगे। उन्होंने कहा स्टार रेटिंग की शर्तों के अनुसार पहले निकायों को अपने स्तर पर स्व-मूल्यांकन एवं स्व-सत्यापन करना होगा।

राज्य सरकार की अनुशंसा पर शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार स्वतंत्र एजेंसी के माध्यम से सत्यापन और प्रमाणीकरण करायेगी। इसके लिये निकाय अपनी तैयारी रखे।

कार्यशाला में नगरपालिका, नगर निगम के जन-प्रतिनिधि और अधिकारी सम्मिलित हुए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply