स्टार्ट अप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें – मुख्यमंत्री श्री चौहान

स्टार्ट अप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें – मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल (अजय वर्मा)——-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं से आव्हान किया कि स्टार्ट अप की नई राह पर चलकर नई सृष्टि की रचना करें। इसमें पूँजी आदि का सहयोग दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ और समृद्ध राज्य बनाना है। श्री चौहान आज मुख्यमंत्री निवास में स्टार्टअप इंडिया मध्यप्रदेश यात्रा को फ्लेग ऑफ कर रहे थे। उन्होंने हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि नये विचारों के साथ कुछ नया करने की जिद्, जुनून और जज्बा रखने वालों के लिये स्टार्ट अप इंडिया है। अभियान में नये विचारों की नई राह पर चलने के लिये युवाओं को प्रेरित, प्रोत्साहित करने के प्रयास किये जायेंगे।

श्री चौहान ने कहा कि सरकार नवाचारों को क्रियान्वित करने के हर प्रयास के मार्ग की सभी बाधाओं को दूर करेगी।

युवाओं को पूँजी आदि का पूरा सहयोग और सहायता स्टार्ट अप कार्यक्रम में मिलेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को पहले बीमारू से विकसित राज्य बनाया, फिर विकासशील फिर अब समृद्ध राज्य बनाना है। इसमें स्टार्टअप की महती भूमिका है।

इस अवसर पर बताया गया कि स्टार्टअप इंडिया मध्यप्रदेश यात्रा भोपाल से प्रारंभ होकर मण्डीदीप, विदिशा, होशंगाबाद, जबलपुर, कटनी, रीवा, सतना, सागर, गुना, ग्वालियर, उज्जैन होते हुये इंदौर में सम्पन्न होगी। इस अवसर पर प्रमुख सचिव डॉ. राजेश राजौरा भी उपस्थित थे।

Related post

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

बिहार बजट : सभी पंचायतों में कन्या विवाह मंडप, बेगूसराय में कैंसर अस्पताल,पटना में महिला हाट

वित्त वर्ष 2004-05 में उनके सत्ता संभालने से ठीक पहले बिहार के बजट का आकार 23,885…
महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

महिलाओं के लिए सुख की परिभाषा बदलने वाली महिला

कल्पना पांडे :   1929 में अमेरिका के विचिटा में जन्मी बेट्टी डॉडसन (पीएच.डी.) ऐसे दौर में बड़ी…
यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

यहां कठिनाइयों से गुज़रती है ज़िंदगी

सुप्रिया सिन्हा (पटना)—–  देश के बड़े शहरों और महानगरों में दो तरह की ज़िंदगी नज़र आती…

Leave a Reply