स्टार्टअप पहल पर कार्यशाला आयोजित

स्टार्टअप पहल पर कार्यशाला आयोजित

शिमला———- उद्योग विभाग तथा स्पोर्ट सेन्टर, एचपीसीईडी ने मुख्यमंत्री स्टार्टअप/ इनोवेशन परियोजनाओं/ नई उद्योग योजनाओं के तहत प्रदेश सरकार की स्टार्टअप पहल पर शिमला के होटल पीटरहॉफ में आज एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की।

इस अवसर पर प्रदेश के इन्क्यूबेटर्ज ने अपने स्टार्टअप प्रदर्शित किए। गुजरात के एंजल निवेशकों ने वीडियो कांफें्रिंसंग के माध्यम से निवेशकों को अपने विचारों से अवगत करवाया।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (वित्त) डॉ. श्रीकान्त बाल्दी तथा प्रधान सचिव (उद्योग) श्री आरडी धीमान ने प्रदेश में स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने विभाग से मुख्यमंत्री स्टार्टअप योजना को सुदृढ़ करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा।

निदेशक उद्योग, श्री राजेश शर्मा ने सरकारी वित्तीय सहायता प्रदान करने तथा स्टार्टअप की कार्यशैली में औचारिकताओं को कम करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि उद्योग विभाग ने पहले ही प्रदेश में स्टार्टअप के लिए स्टार्टअप पोर्टल आरम्भ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सुझावों का ऑनलाइन पंजीकृत किया जा सकता है तथा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ऐसे अन्य लाभ प्राप्त करने के लिए योग्य होंगे।

इस अवसर पर मैडसम्मान, 4प्ले तथा स्थानीय उद्यमी को सालाना उद्यमिता पुरस्कार भी प्रदान किए गए।

अतिरिक्त निदेशक उद्योग श्री जितेन्द्र सांजटा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply