- September 15, 2015
स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण – कमिश्नर श्री टी.सी.महावर
अंबिकापुर – सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री टी.सी.महावर ने आज कोरिया और सूरजपुर जिले का दौरा कर अचानक स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया। कमिश्नर के आकस्मिक निरीक्षण से क्षेत्र में हलचल व्याप्त हो गई, वहीं स्कूलों के बच्चे और ग्रामवासियों ने कमिश्नर को अचानक अपने बीच पाकर प्रफुल्लित हो गये। कमिश्नर ने इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा पिछले दिनों अधिकारियों को दिये गये निर्देश के परिपालन में कोरिया जिले के ग्राम कठोतिया की माध्यमिक शाला के बच्चों को विज्ञान विषय पढ़ाकर शिक्षक की भूमिका निभाई।
कमिश्नर श्री महावर ने आज कोरिया जिले के ग्राम कठोतिया के प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने माध्यमिक शाला के बच्चों को विज्ञान का पाठ पढ़ाया। इसके साथ ही कमिश्नर ने बच्चों को पढ़ाई करने, याद रखने और परीक्षा में बेहतरीन उत्तर लिखने के तरीके भी बताये। उन्होंने कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक शिक्षा की गुणवत्ता की जानकारी ली तथा स्कूलों में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश शिक्षकों को दिये। कमिश्न ने शिक्षकों से भी समाज के प्रति अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करने कहा। उन्होंने ने स्कूल के फर्श की मरम्मत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
कमिश्नर श्री महावर ने इसके पश्चात ग्राम उमझर में जाकर स्कूल एवं आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा आगंनबाड़ी भवन निर्माण और साज-सज्जा की प्रशंसा की। ग्राम उमझर के प्रधानपाठक ने बताया कि स्कूल में पेयजल के लिए सोलर चलित पम्प और, पानी की टंकी लगाई गई है। कमिश्नर ने पेयजल का उपयोग और वहां स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिये है। कमिश्नर ने सूरजपुर जिले के ग्राम कमलपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा वहां 15 में से 14 बच्चे उपस्थित थे। आंगनबाड़ी सहायिका सनमनिया ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र में रेडी-टू-ईट उपलब्ध है। कमिश्नर ने रेडी-टू-ईट का अवलोकन किया तथा उन्होंने पोषण आहार व्यवस्था, स्वच्छता और पेयजल आदि के बारे में विस्तार से पूछताछ की। कमिश्नर इसके पश्चात् साक्षरता केन्द्र में गये और वहां रखी पुस्तकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामवासियों से पुस्तकों की उपलब्धता के बारे में पूछताछ की तो ग्रामवासियों ने बताया कि उन्हें साक्षरता केन्द्र से पढ़ने के लिए पुस्तकें उपलब्ध हो जाती है। कमिश्नर श्री महावर ने इसके बाद ग्राम पंचायत भवन पंहुचें जहां ग्राम सभा होने वाली थी। उन्होंने शासकीय योजनाओं और निर्माण कार्यो के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की। कमिश्नर ने ग्रामवासियों से कहा कि वे व्यक्तिगत शौचालय बनाकर अपने ग्राम एवं ग्राम पंचायत को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त बनाये। उन्होंने शौचालयों का नियमित उपयोग और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की भी अपील ग्रामवासियों से की। ग्रामवासियों ने कमिश्नर को बताया कि पेयजल के लिए जो टंकी बनाई गई है, उसमें से पानी का रिसाव होता है जिस पर कमिश्नर ने जॉंच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। ग्रामवासियों ने यह भी बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत कोल इंडिया द्वारा जो शौचालय बनाये गये है, उनमें पानी की व्यवस्था नहीं है। कमिश्नर ने कोल इंडिया द्वारा बनाये गये शौचालयों में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है तथा नये बने शौचालयों का उपयोग और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया है।
कमिश्नर श्री महावर ने कमलपुर ग्राम पंहुचकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता तथा मीनू के बारे में पूछताछ की। उन्होंने गणवेश एवं पाठ्य-पुस्तके प्राप्त होने के साथ ही शिक्षा का स्तर और पढ़ाई के तौर तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा की। कमिश्नर ने शिक्षकों से कहा कि वे पढ़ाई के दौरान शिक्षा की बुनियाद जैसे स्वच्छ लेखन, स्वच्छ उच्चारण तथा भाषा ज्ञान के प्रमुख ध्यान रखने योग्य बिंदु सहित व्यवहारिक ज्ञान देने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने शिक्षा की गुणवत्ता की जॉंच हेतु बनाये गये कार्यक्रम के बारे में शिक्षकों एवं ग्रामवासियों से पूछताछ की। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि वे शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने में अपनी अहम सहभागिता निभायें।