• September 26, 2018

स्कूलों के सामने पानी खड़ा होगा तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे – ** दबंगता की शिकार प्रियंका **शिकारी विदेश में **

स्कूलों के सामने पानी खड़ा होगा तो बच्चे कैसे पढ़ेंगे  –  ** दबंगता की शिकार प्रियंका **शिकारी विदेश में **

10 मामलों में से 8 का निपटान
*************************
करनाल ——– हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री नायब सिंह सैनी ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी करनाल को निर्देश दिए कि गांव नगला फार्म मरगैन में स्कूल के पास खड़े पानी की जल्द से जल्द निकासी करवाए तथा भविष्य के लिए नाले इत्यादि का निर्माण करवाकर इसका स्थाई समाधान करें।

मंत्री नायब सिंह सैनी पंचायत भवन में आयोजित जिला लोक सम्पर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मंत्री ने आज की बैठक में 10 मामलों में से 8 का मौके पर ही निवारण कर दिया, केवल 2 मामलों की जांच से परिवादी के संतुष्ट न होने पर पुन: जांच के निर्देश दिए।

मंत्री ने बैठक में सुभरी निवासी राजेन्द्र की शिकायत का निवारण करते हुए संबंधित बैंक मैनेजर को निर्देश दिए कि प्रार्थी की जानकारी के बिना बैंक द्वारा खाते से जो लेन-देन किया है, उस राशि के लिए बैंक स्वयं जिम्मेदार है। प्रार्थी व बैंक के बीच लोन का मामला अलग है, बैंक उसकी रिकवरी कानून के हिसाब से करे।

गढ़ी बीरबल निवासी जोनी शर्मा का मामला कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के सर्विस प्रवाइडिड ठेकेदार से संबंधित था प्रार्थी का कहना था कि ठेकेदार द्वारा उन्हें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से निकाल दिया और दोबारा नौकरी पर रखने के लिए 70 हजार रूपए की मांग की गई है।

बैठक में गांव शेखनपुर निवासी राजेश कुमार की शिकायत पुलिस विभाग से संबंधित थी। प्रार्थी का आरोप था कि उनके पिता की हत्या में संलिप्त दोषी संजीव कुमार के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, वर्ष 2015 से यह मामला लटका हुआ है।

मंत्री नायब सिंह सैनी ने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि दोषी की उस दिन की मोबाइल लोकेशन का पता लगाए तथा इसका पॉलीग्राफी टैस्ट भी करवाए ताकि प्रार्थी को न्याय मिल सके।

इस अवसर पर असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क,उपायुक्त डॉ० आदित्य दहिया, एसपी एसएस भोरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष जगमोहन आनंद, महामंत्री योगेन्द्र राणा, शमशेर सिंह नैन, पूर्व मेयर रेणू बाला गुप्ता, गैर-सरकारी सदस्य बृजमोहन ठक्कर, ईश्वर गुप्ता, एडवोकेट कविन्द्र राणा, भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश राणा, दर्शन सिंह सहगल, रणबीर गोयत, जनक पोपली, जगदेव पाढा, नंदलाल पांचाल, कवलजीत मढान सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।

**दबंगता की शिकार प्रिंयका *****

—- बसताडा गांव की लडक़ी प्रियंका ने मंत्री के सामने शिकायत की कि उनकी शादी कुरूक्षेत्र में हुई है। शादी दोनों पक्षों ने खुशी के माहौल में आयोजित की, शादी में मेरे माता-पिता ने अपनी हैसीयत से ज्यादा दहेज दिया। शादी के कुछ ही दिनों के बाद उनका पति उसे छोड़ कर विदेश चला गया है। उनके जाने के बाद लडक़े के माता-पिता ने उनके साथ बातचीत करनी छोड़ दी।

यह मामला मेरे माता-पिता ने पुलिस में दिया तो पुलिस की कार्रवाई में कुछ कमी दिखाई दी। मेरे ससुराल वाले काफी दबंग हैं वह पुलिस के साथ मिली-भगत करके न्याय को ऊपर आने नहीं आने देते।

मंत्री ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मौके पर ही एसपी को निर्देश दिए कि इस मामले में तत्परता से कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि पीडि़त को न्याय मिल सके।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply