• May 3, 2017

सैक्टर 9 मैट्रो साइट पर अतिक्रमण हटा , धरना समाप्त

सैक्टर 9 मैट्रो साइट पर अतिक्रमण  हटा , धरना समाप्त

बहादुरगढ़, 3 मई— शहर के सैक्टर 9 में मैट्रो परियोजना के लिए अधिगृहित की गई जमीन से हटाए गए अतिक्रमण के उपरांत प्रभावित परिवारों द्वारा दिया जा रहा है धरना बुधवार को समाप्त हो गया।

?????????????
धरना समाप्त– तहसीलदार विकास कुमार व हूडा के संपदा अधिकारी विजय सिंह

प्रशासन की ओर से तहसीलदार विकास कुमार व हूडा के संपदा अधिकारी विजय सिंह ने धरना स्थल पर पहुंच प्रभावित लोगों से बातचीत की और प्रशासन की ओर से उन्हें पूर्ण सहयोग सहानुभूतिपूर्वक दिए जाने का आश्वासन दिया। अधिकारियों से मिले आश्वासन के बाद प्रभावित लोगों ने करीब दस दिनों से दिए जा रहे धरने को समाप्त कर दिया।

तहसीलदार विकास कुमार व हूडा के संपदा अधिकारी विजय सिंह ने लिखित रूप से की जा रही विभागीय कार्यवाही का ब्यौरा देते हुए कहा कि प्रभावित लोगों ने कब्जा हटने के बाद बेघर होने की बात रखी है साथ ही रहने के लिए जमीन उपलब्ध कराने व आर्थिक सहयोग दिए जाने की मांग भी की है, इस संदर्भ में प्रशासन की ओर से नियमानुसार सहयोग दिए जाने का विश्वास दिलाया गया है।

हूडा संपदा अधिकारी की ओर से लिखित पत्र के माध्यम से प्रभावित परिवारों को उनकी मांग के अनुरूप कार्यवाही करने संबंधित प्रक्रिया पर धरना स्थल पर बैठे परिवारों ने संतोष जताया और प्रशासन के समक्ष धरना समाप्ति का फैसला लिया।

इस मौके पर नायब तहसीलदार श्रीभगवान व कार्यकारी अभियंता हूडा के.के.श्योकंद भी मौजूद रहे।

Related post

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार

महिलाओं के लिए रोज़गार का माध्यम है नया बाजार

आशा नारंग (अजमेर) ——-राजस्थान का अजमेर पर्यटन और तीर्थ नगरी होने के कारण बहुत लोगों के…
मुंबई में 25 और 26 फरवरी को हीटवेव की चेतावनी

मुंबई में 25 और 26 फरवरी को हीटवेव की चेतावनी

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) ———साल की शुरुआत में ही भारत में गर्मी ने अपना असर दिखाना…
मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू)

मुंबई — मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) को  हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जो माही बांसवाड़ा…

Leave a Reply