• December 5, 2014

सेना भर्ती रैली आयोजन स्थल का जायजा -जिला कलक्टर

सेना भर्ती रैली आयोजन स्थल का जायजा  -जिला कलक्टर

जयपुर -जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने गुरूवार को जिले में 9 से 16 दिसम्बर 2014 तक तहसीलवार आमेर कुण्डा के सीआईएसएफ परिसर में आयोजित होने वाली सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर गुरूवार को सी.आई.एस.एफ. परिसर में सेना भर्ती रैली व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर शहर उत्तर को निर्देशित किया कि कुण्डा मोड आमेर से सी.आई.एस.एफ. परिसर जाने वाली सड़क एवं भर्ती रैली आयोजन स्थल के बाहर सहित अन्य स्थानों पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पुलिस उपायुक्त यातायात को निर्देशित दिये कि कुण्डा मोड ,एन.एच. व सी.आई.एस.एफ. मुख्यालय की तरफ से आने वाले वाहनों के लिए पुख्ता ट्रेफिक की व्यवस्था की जाये ताकि भर्ती रैली में आने वाले अभ्यर्थियों एवं नागरिकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो सके। उन्होंने के्रन की भी व्यवस्था करने के निर्देश ताकि किसी अवरोध की स्थिति में तत्काल आवश्यक व्यवस्था की जाकर यातायात को निर्बाध रूप से चालू रखा जा सके। उन्हेांने जयपुर विकास प्राधिकरण के संबंधित जोन आयुक्त को निर्देश दिए कि सी.आई.एस.एफ. मुख्यालय के में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों कि लिए जहां काउंटर बनाये जाने है उस स्थान के समतलीकरण करने,  कुण्डा मोड एन.एच. से लेकर सी.आई.एसएफ मुख्यालय तक सड़क की मरम्मत करने के निर्देश प्रदान किये।

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम को निर्देशित किया कि वे भर्ती रैली के दौरान दो एम्बूलेंस मय चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ व औषधियों के सीआईएसएफ मुख्यालय परिसर में तथा दो एम्बूलेंस बाहर भी तैनात रखने के निर्देश देते हुए कहा कि एक मेडिकल टीम सी.आईएसएफ मुख्यालय के अन्दर एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाक के पास मौजूद रहे। जिसके पास एंटी स्नेक वैनम आवश्यक रूप से उपलब्ध रखे जाये। उन्होंने आमेर स्थित सामुदायिक केन्द्र को भी राउण्ड द क्लाक खुला रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीआईएसएफ मुख्यालय के अन्दर व बाहर पानी के टैंकरों की पर्याप्त उपलब्धता रखे ताकि रैली में आने वाले अभ्यर्थियों को पीने का पानी समुचित रूप से उपलब्ध हो सके। उन्होंने पानी के टैंकरो को भरने हेतु दो हाईड्रेंट को भी अग्रिम रूप से चिन्हित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जयपुर विद्युत वितरण निगम के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि वे अस्थाई कनेक्शन जारी करे तथा भर्ती के दौरान इस क्षेत्र में विद्युत की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें। इसके लिए एक टीम का गठन कर भर्ती स्थल पर तैनात रखने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने रोडवेज के मुख्य प्रबंधको को निर्देशित किया कि वे सेना भर्ती रैली के दौरान प्रतिदिन पर्याप्त बसे उपलब्ध करायी जाये तथा इस संबंध में नोडल अधिकारी एसीएम श्री विनोद पुरोहित से समन्वयक रखने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया कि जिस दिन जिस तहसील की रैली होनी है उस दिन उस तहसील मुख्यालय से भी बसों की व्यवस्था नोडल अधिकारी श्री पुरोहित के निर्देशानुसार की जाये। उन्होंने जे.सी.टी.एल के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भर्ती रैली के दौरान प्रतिदिन उनके क्षेत्र में आने वाली तहसीलों की भर्ती होने की स्थिति उस एरिया के 10 एवं 10 बसे शहर के लिए रखी जायेे। उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित किया आमेर मोड से सीआईएसएफ मुख्यालय तक 20 मिनी बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर ने सेना, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भर्ती रैली स्थल का जायजा लिया जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल ने कर्नल सुधीर सेठ निदेशक रिकू्रयटिंग, पुलिस उपायुक्त यातायात हैदर अली जैदी, एडीएम दक्षिण श्री पुखराज सेन, उत्तर श्री पारसचंद जैन, तृतीय श्री जसवंत, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज्ञानचंद सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी साथ थे।

जिला कलक्टर ने सीआईएसएफ परिसर के अन्दर जहां सेना भर्ती रैली आयोजन स्थल का अवलोकन किया तथा यहां पर विद्युत , पेयजल , बेरिकेडिंग, साफ-सफाई एवं चल-शौचालय की व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सीआईएसएफ परिसर के बाहर भी जहां से अभ्यर्थी प्रवेश करेंगे उस स्थान का भी अवलोकन किया तथा यहां पर भी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात, एसडीएम आमेर श्री बीरबल सिंह, जिला रसद अधिकारी प्रथम श्री देवेन्द्र शर्मा एवं द्वितीय श्री देवेन्द्र जैन, एआरटीओ श्री अर्जुन सिंह राठौड सेना, सीआईएसएफ, पुलिस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें एकल शिक्षक

लद्दाख में शिक्षा: 35 शून्य-नामांकन , 21 शिक्षकों का नामांकन शून्य है और 83 स्कूल हैं जिनमें…

“वॉयस ऑफ लद्दाख”  / कश्मीर टाइम्स ——————-लद्दाख में गरीब तबके के लिए शिक्षा इतनी महंगी हो जाएगी…
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक

सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए उनके…
सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

सैफ अली खान पर हमले: अंतरराष्ट्रीय साजिश की संभावना से इनकार नहीं

मुंबई : बांद्रा में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने सैफ अली खान पर हमले के मामले में…

Leave a Reply