• October 13, 2018

सेक्टर आॅफिसर्स की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका — जिला निर्वाचन अधिकारी

सेक्टर आॅफिसर्स की चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका — जिला निर्वाचन अधिकारी

प्रतापगढ़——— विधानसभा आम चुनाव को लेकर धरियावद एवं प्रतापगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रो के लिए नियुक्त सेक्टर आॅफिसर्स सहित एफएसटी,वीएसटी,एटी एवं एईओ का चुनाव प्रशिक्षण मिनी सचिवालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी भंवरलाल मेहरा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।

प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सेक्टर आॅफिसर्स एवं बीएलओ से कहा कि चुनाव में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए वे चुनाव आयोग के विभिन्न आदेशों को गहराई से अध्ययन करने एवं सौपे गए दायित्वों की अशरक्षः पालना करें।

उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर आॅफिसर्स आंवटित मतदान केन्द्रो का बारीकी से निरीक्षण करें। उन्होने दोनो रिटर्निग आॅफिसर्स से कहा कि वे अपने अपने विधानसभा क्षेत्रो में नियंत्राण कक्ष स्थापित करें। उन्होंने कहा कि फ्लाईंग स्क्वार्ड चुनाव के दौरान प्रभावी कार्यवाही करें एवं कार्यवाही की सी.डी.भी आवश्यक रूप से बनाएॅ।

विभिन्न सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी हेमेन्द्र नागर एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ.वी.सी.गर्ग ने आदर्श आचार संहिता की पालना का गहन प्रशिक्षण दिया।

जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी प्रमोद शर्मा ने चुनाव में विभिन्न शिकायतों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सी-विजिल एप का गहन प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर धरियावद से प्रतापगढ़ के रिटर्निग आॅफिसर्स, सहायक रिटर्निग आॅफिसर्स सहित फ्लाईंग स्क्वार्ड,वीएसटी, एटी, एवं एईओ उपस्थित रहे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply