• March 17, 2021

सूअर मुक्त के नाम पर कुर्सी नगर परिषद की मौज — नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर

सूअर मुक्त के नाम पर कुर्सी नगर परिषद की मौज — नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर

प्रतापगढ़ (मोहित भवसार) विगत 10 वर्षों से नगर परिषद में रहा है भाजपा का बोर्ड और इस बार वर्तमान में भी नगर परिषद प्रतापगढ़ में बना है भाजपा का बोर्ड जब पिछले 10 वर्षों में भाजपा का बोर्ड होने के बावजूद भी सुअर मुक्त प्रतापगढ़ नहीं हुआ जबकि मेने पूर्व में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए कांग्रेस पार्षदों के साथ मिलकर हमेशा सूअर मुक्त प्रतापगढ़ को लेकर आवाज उठाई थी उस समय विगत 10 वर्षों में आपके परिवार से भाजपा से दो दो पार्षद थे उस समय क्यों आवाज नहीं उठाई , और अब प्रतापगढ़ की वर्तमान नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर प्रतापगढ़ की भोली भाली जनता को गुमराह करते हुए प्रतिदिन नगर परिषद में सूअर मुक्त के नाम पर प्रतापगढ़ की जनता को बेवकूफ बनाकर कुर्सी पर नहीं बैठने की आड़ लेकर नगर परिषद के सोफे पर बैठ कर ले रही है मौज ।

सभापति रामकन्या गुर्जर प्रतिदिन नगर परिषद के वाहन ,नगर परिषद सभापति चेंबर का उपयोग करते हुए सोफे पर बैठ कर अपना पथ का उपयोग भली-भांति कर रही हैं और प्रतापगढ़ की भोली-भाली जनता को गुमराह कर रही हैं जो कार्य वह कुर्सी पर बैठकर नहीं कर रही वही कार्यवाह सोफे पर बैठकर कार्य कर रही है और प्रतापगढ़ के जननायक विकास पुरुष विधायक रामलाल मीणा व कांग्रेस नेताओं पर अवांछित बेबुनियाद आरोप लगाकर कर रही है प्रतापगढ़ की जनता को गुमराह जबकि प्रतापगढ़ के माननीय विधायक रामलाल जी मीणा हर समय प्रतापगढ़ की विकास में लगे रहते हैं अभी भी जयपुर में प्रतापगढ़ के विकास को लेकर माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत से प्रतिदिन चर्चा कर प्रतापगढ़ को किस प्रकार से सुंदर एवं स्वच्छ बनाना है और किस प्रकार प्रतापगढ़ नगर का विकास करना है उसके बारे में चर्चा करते रहते हैं और कर रहे हैं जल्द ही होगा प्रतापगढ़ में बहुत सारा विकास मैं सुशील गुर्जर नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद प्रतापगढ़ सभापति रामकन्या गुर्जर से कहना चाहता हूं कि अगर वह अपने जुबान पर कायम है तो सरकारी वाहन व चेंबर का उपयोग भी नहीं करें और जो भी सभापति के दायित्व है उनका उपयोग भी नहीं करती तो हम मानते की सभापति की कुर्सी अभी भी खली है,लेकिन इन सब से अलग हट कर शहर की जनता को सूअर मुक्त के नाम पर बेवकूफ बनाकर अपने सारे कार्य कर रही है व् स्पष्ट रूप से मलाई खाने में लगी हुई है इसीलिए बोर्ड बैठक में आज एजेंडे में आज सूअर मुक्त प्रतापगढ़ का एजेंडे एवं शहर के विकास से संभंधित कोई एजेंडा ना लेकर अन्य बिंदुओं का एजेंडा लिखकर प्रत्पागढ़ शहर की जनता को गुमराह करने का काम किया है जिसका नेता प्रतिपक्ष सुशिल गुर्जर सहित सभी कांग्रेस पार्षदों ने विरोध किया अगर आगे भी सभापति ने अपने मुद्दों से हटकर कार्य किया तो हम सभी कांग्रेस पार्षद विरोध करते रहेंगे और शहर के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे |

Related post

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…
जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

जलवायु परिवर्तन: IPBES का ‘नेक्सस असेसमेंट’: भारत के लिए एक सबक

लखनउ (निशांत सक्सेना) : वर्तमान में दुनिया जिन संकटों का सामना कर रही है—जैसे जैव विविधता का…
मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

मायोट में तीन-चौथाई से अधिक लोग फ्रांसीसी गरीबी रेखा से नीचे

पेरिस/मोरोनी, (रायटर) – एक वरिष्ठ स्थानीय फ्रांसीसी अधिकारी ने  कहा फ्रांसीसी हिंद महासागर के द्वीपसमूह मायोट…

Leave a Reply