- July 19, 2017
सुपारी किलर गिरफ्तार –रामगढ़ पुलिस
फिरोजाबाद (विकासपालिवाल)— थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने क्राइम टीम के सहयोग से रात्रि में एक कद्दावर नेता के इसारे पर जनपद इटावा के जसबन्त नगर ब्लाॅक प्रमुख व एक डिग्री कालेज के प्रोफेसर की हत्या करने की योजना बनाते समय चार सुपारी किलरों को पुलिस ने पकड लिया। जिनके पास से भारी मात्रा में कारतूस व असलाह बरामद किये गये।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ट पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पाण्डे ने वार्ता के दौरान बताया कि मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रामगढ़ प्रवेन्द्र कुमार, क्राइम ब्राॅच प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की सयुक्त टीम ने रात्रि में कार्यवाही करते हुए रामगढ़ क्षेत्र के बामन बीधा मैदान से घेरा बन्दी कर चार सुपारी किलरों को दबोच लिया।
अंधेरा का फायद उठाते हुए दो लोग भागने में सफल रहे। पकडे गये अभियुक्तों में थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव उलाऊ निवासी संजय कुमार यादव पुत्र रामौतारसिंह,थाना जसराना क्षेत्र के नगला बरी निवासी अनिलकुमार यादव उर्फ बन्टू पुत्र अकबरसिंह, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव गडूमा निवासी सुनील कुमार उर्फ भूरेे पुत्र रामशंकरसिंह, थाना शिकोहाबाद के रेलवे स्टेशन गांव उवटी निवासी भूपेन्द्र सिंह उर्फ चैनी पुत्र रामेश्वर सिंह बताया गये। जिनके पास से पुलिस ने चार तमंचे 315 बोर, 14 कारतूस जिन्दा व दो खोखा, दो बाइक चोरी की, चार मोबाइल, 1600 रूपये की नगदी बरामद की गयी।
अभियुक्तों ने भागे साथियों के नाम उलाऊ थाना टूण्डला निवासी गुड्डू पुत्र दुरबीन सिंह, नगला सिंधी गांव लाधी निवासी रिक्कू पुत्र गोपीचन्द्र बताया गया। उक्त अभियुक्तों द्वारा की गई घटनाओं से सम्बन्धित आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के है फिरोजाबाद में एक बडी डकैती के उपरान्त जनपद इटावा के एक कद्दावर नेता के इशारे पर डा0 बृजेश यादव प्रोफेेसर हैवर डिग्री कालेज सैफई एवं इटाबा के जसवन्त नगर ब्लाॅक प्रमुख की हत्या की सुपाडी ले रखी थी।
योजना बनाकर समय-समय पर अलग-अलग जनपदों में घटनाओं को अंजाम दिया करते है। अभियुक्तों को पडने वाली टीम को पांच हजार का नगद पुरस्कार दिया गया। टीम में आदित्य सिंह, दिनेश कुमार, नदीम खांन,राहुल यादव, मुकेश कुमार, अरूण कुमार, सर्वेसकुमार, अमित उपाध्याय, गिर्राज यादव पुलिस कर्मी थेे।