• April 26, 2017

सुकमा के शहीदों की क़ुर्बानी बेकार नहीं जाएगी : – प्रदीप हुड्डा,जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष

सुकमा के शहीदों की क़ुर्बानी बेकार नहीं जाएगी : – प्रदीप हुड्डा,जाट महासभा प्रदेश अध्यक्ष

रोहतक (पत्रकार गौरव शर्मा)—–छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुए नक्सली हमले में 24 जवानों की मौत पर जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा ने गहरा दुख व्यक्त किया।1
जाट महासभा के पदाधिकारियों व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा ने छतीसगढ़ के सुकमा जिले में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी । शहीद समारक पर पुष्प अर्पित कर, मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा गया।

बीजेपी सरकार से शहीद परिवारों के लिए उचित मुआवजे व सरकारी नोकरी की माँग- — जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा ने अपने कार्यालय रोहतक में एक मीटिंग का आयोजन किया, जिसमें शहीद हुए जवानों के परिवारों के लिए उचित मुआवजा, बच्चों के लिए आजीवन शिक्षा व परिवार में एक सदस्य को सरकारी नोकरी की मांग की है।

सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदीप हुड्डा ने कहा कि आज हम सुरक्षित है तो केवल सैनिकों की वजह से, लेकिन कई बार सैनिकों के सोशल मीडिया में हो रहे वायरल वीडियो से पता चला रहा है कि सरकार सैनिकों को अच्छा भोजन तक मुहैया नही कर पा रही है। ये भी बहुत दयनीय व दुःखदायी है।

सीआरपीएफ़ जवानों पर हमला कायराना और दुखद है-प्रदीप हुड्डा

जाट महासभा में प्रदीप हुड्डा ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि “हमें सीआरपीएफ़ जवानों की बहादुरी पर गर्व है. शहीदों की क़ुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. उनके परिजनों के प्रति संवेदनाएं है।

इस अवसर पर सोमबीर दलाल, रणबीर मलिक, रामकुंवार फौजी, सज्जन दलाल, रोहित सांघी, राहुल कादयान बेरी, संदीप सोलंकी, राजबीर बाल्मिकी, तरुण दुहन, हार्दिक बत्रा, प्रवीण हुड्डा, पवन शर्मा, पूनम मलिक, आरती मेहरा, आकाश मान, संजू डाबला, सजंय शर्मा, पंकज दतोड़, सतबीर गिजी, पप्पू चोटी आला आदि मौजूद रहे।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply