सीधी में कफ सिरप व गांजा बरामद : आरोपी भेजे गये जेल

सीधी में कफ सिरप व गांजा बरामद : आरोपी भेजे गये जेल

सीधी [ विजय सिंह }- अवैध नशे के कारोबार पर सीधी पुलिस ने एक बार फिर करारा वार किया है। जिले के सीमावर्ती थाना अमिलिया में नशीली कफ सिरप तथा पुलिस चौकी बम्हनी के कुसमहर में 4 किलो गांजा बरामद किया है। दोनों ही मामलों में आरोपी मौके से ही गिरफ्तार हुये और न्यायिक प्रक्रिया उपरांत जिला जेल सीधी भेज दिये गये हैं।

अमिलिया थाना प्रभारी दीपक बघेल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम गठित कर अमिलिया-सिहावल तिराहे पर हनुमना, जिला- रीवा कि तरफ से आ रही उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड अर्टिका कार UP 70 CR 5851 कि तलाशी में कोडिंग फास्फेट युक्त अवैध मादक 800 सीसी नशीली कफ सीरप जप्त की है, जिसकी कीमत करीब 96 हजार है। कार में सवार दो आरोपी विवेक शुक्ल पिता बृजेंद्र प्रसाद शुक्ल निवासी रकेला, रामपुर नैकिन, जिला सीधी व दूसरा इंद्रजीत पाल पिता राम आसरय पाल निवासी पीपल गांव धूमनगंज इलाहाबाद को गिरफ्तार किया गया। अपराध में प्रयुक्त 7 लाख रुपये कीमती कार भी जप्त की गई।

अमिलिया थाना के अपराध क्रमांक 487/21 एनडीपीएस ऐक्ट कि धारा 8,21,22 एवं म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 के तहत दंडनीय अपराध पाये जाने पर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

बम्हनी चौकी प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि मुखबिर कि सूचना पर कुसमहर चौराहे से एक झोले में रखे 4 किलो गांजा सहित उदय प्रकाश चतुर्वेदी पिता तानसेन चतुर्वेदी, 21 वर्ष, निवासी सेमरी, थाना अमिलिया, जिला सीधी को गिरफ्तार किया गया। गांजा कि बाजारू कीमत 24 हजार रुपये आंकी गई है।

आरोपी को एनडीपीएस ऐक्ट के तहत आज न्यायालय में पेश किया गया और उदय प्रकाश को भी जिला जेल भेज दिया गया है।

Related post

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…
भाग्यशाली मैं ….  – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

भाग्यशाली मैं …. – अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

(व्यंग लेख ) अतुल मलिकराम  :-   आज कल जीवन जीने का ढंग किसी राजा महाराजा जैसा…

Leave a Reply