सीधी नगरीय निकायों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न : महिलाओं ने मारी बाजी

सीधी नगरीय निकायों में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न : महिलाओं ने मारी बाजी

सीधी {विजय सिंह}- सीधी जिले के चार नगरीय निकायों में आज आम चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया। द्वितीय चरण में नगर पालिका परिषद सीधी तथा नगर परिषद मझौली, रामपुर नैकिन एवं चुरहट में पार्षद पदों के लिये मतदान कराया गया। मतदान समाप्ति पर नगर पालिका परिषद सीधी में 62.82 प्रतिशत, नगर परिषद मझौली में 73.51 प्रतिशत, रामपुर नैकिन में 76 प्रतिशत तथा चुरहट में 73.29 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से ही मतदान में तेजी देखी गई।

पंचायत चुनाव की तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी महिला मतदाताओं के मतदान का प्रतिशत पुरूषों से अधिक रहा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुजीबुर्रहमान खान तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने नगरीय निकायों के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदान का जायजा लिया। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक आर.एस. कनेरिया द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। दिव्यांग और अधिक आयु के मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया।

मतदान समाप्ति पर नगर पालिका परिषद सीधी में 14 हजार 082 पुरुष मतदाताओं 64.69 प्रतिशत, 12 हजार 623 महिला मतदाताओं 60.86 प्रतिशत तथा एक अन्य सहित कुल 26 हजार 706 मतदाताओं ने मतदान किया। नगर परिषद मझौली में 3 हजार 733 पुरुष मतदाताओं 73.77 प्रतिशत, 3 हजार 582 महिला मतदाताओं 73.23 प्रतिशत कुल 7 हजार 315 मतदाताओं ने, रामपुर नैकिन में 3 हजार 778 पुरुष मतदाताओं 75.5 प्रतिशत, 3 हजार 773 महिला मतदाताओं 76.9 प्रतिशत कुल 7 हजार 551 मतदाताओं ने तथा चुरहट में 4 हजार 280 पुरुष मतदाताओं 71.2 प्रतिशत, 4 हजार 323 महिला मतदाताओं 75.5 प्रतिशत कुल 8 हजार 603 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

मतदान समाप्ति के बाद सभी मतदान दल वापस लौटकर ईव्हीएम तथा अन्य मतदान सामग्री संबंधित नगरीय निकायों में बनाए गए कक्षों में जमा की गई। सभी ईव्हीएम स्ट्रांग रूम में रखकर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम सील किया गया। इनकी मतगणना 20 जुलाई को प्रातः 9 बजे से होगी।

Related post

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी  : मुख्यमंत्री महोदय का  पत्र सलग्न :

धोखाधड़ी, जालसाजी व जान से मारने की धमकी : मुख्यमंत्री महोदय का पत्र सलग्न :

रमाकांत उपाध्याय (आरा )—– प्रार्थी के जमीन के साथ हुई कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी, जालसाजी…
क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…

Leave a Reply