• September 4, 2018

सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन —मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर

सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन —मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर

रोहतक—————: सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने सामान्य अस्पताल रोहतक में सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया। अस्पताल में इस मशीन के लगने से अब मरीजों को लगभग सभी सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध हो जायेंगी।

सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए श्री ग्रोवर ने कहा कि सामान्य अस्पताल में मरीजों के लिए निजी अस्पतालों की तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध है।

ग्रोवर ने कहा कि अस्पताल का सीटी स्कैन डायगनोस्टिक सेंटर पीपीपी मोड पर लगाया गया है और इसकी सेवाएं सातों दिन व 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी और अस्पताल में आने वाले मरीजों को सीटी स्कैन के लिए अब पीजीआई रोहतक पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस मशीन के आने से मरीजों के उपचार में होने वाली देरी भी अब समाप्त हो जायेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद वर्ष 2015 में सामान्य अस्पताल को ऑडियो मेटरी सेंटर की सौगात दी गई थी। श्री ग्रोवर ने कहा कि इस केंद्र के माध्यम से सभी प्रकार के कान से संबधित रोगों की मुफ्त जांच की जाती है और मरीजों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता।

विभिन्न वर्गो को मिलेगी सीटी स्कैन की मुफ्त सुविधा-डॉ. रमेश चंद्र

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चन्द्र ने बताया कि बीपीएल परिवारों के मरीज, स्लम बस्ती के मरीज, अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले मरीज, दुर्घटनाग्रस्त मरीज, हरियाणा सरकार के सभी सभी कर्मचारी, पेंशनभोगी व आर्थिक रूप से गरीब मरीजों को सामान्य अस्पताल रोहतक में मुफ्त सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित सूची से अलग मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा के लिए नाम मात्र का शुल्क देना होगा।

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल बिरला, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद्र, उपसिविल सर्जन डॉ. राजबीर, डॉ. केएल मलिक, डॉ. जसबीर परमार, जोगेंद्र सैनी, कुलविंद्र सिंह सिक्का, विकास रोहिल्ला व अस्पताल के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply