• December 27, 2014

सीटीएई की स्वर्ण जयंती एवं एलुम्नी मीट:–गृहमंत्री

सीटीएई की स्वर्ण जयंती एवं एलुम्नी मीट:–गृहमंत्री

 जयपुर -गृहमंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अभियंताओं के लिए राज्य में राजस्थान अभियांत्रिकी सेवा का नया कॉडर गठित कराने के लिए राज्य सरकार के स्तर पर वे प्रभावी प्रयास करेंगे।

श्री कटारिया शुक्रवार को उदयपुर में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ टेक्नॉलोजी एंड इंजिनियरिंग उदयपुर के स्वर्ण जयंती समारोह एवं एलुम्नी मीट के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभियंताओं का विकास में योगदान अद्वितीय है ऐसे में उनके पदोन्नति का हो या पेंशन का, हर मुद्दे का सरकार के स्तर पर पूर्ण गंभीरता एवं प्राथमिकता के साथ निराकरण किया जायेगा।

श्री कटारिया ने कहा कि नवीनतम शोध एवं नवाचारों ने राज्य एवं देश को नई ऊंचाइयां प्रदान की है, आज हम खाद्यान्न उत्पादन के क्षेत्र में बेहतरी के चलते आत्मनिर्भर बन कर निर्यात करने लगे हंै। लेकिन आज भी देश का अन्नदाता किसान सर्वाधिक शोषित वर्ग की श्रेणी में शुमार है। आवश्यकता है कि किसानों को हम उनके उत्पादन की उचित लागत दिलाकर उन्हें खुशहाल बनाएं।

गृहमंत्री ने कहा कि आज भी हमारे प्राकृतिक जलस्रोतों के संरक्षण एवं पर्याप्त भंडारण की व्यवस्था न होने से प्रतिवर्ष बड़ी मात्रा में वर्षाजल बहकर समुद्रों में चला जाता है। उन्होंने स्व. मोहनलाल सुखाडिय़ा का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने 1965 में इसका सपना देखा था जिसे जनहित में लागू करने के लिए वे कोई भी कसर नहीं छोडेंग़े।

उन्होंने कहा कि चम्बल व माही बेसिन के पानी के पर्याप्त उपयोग की योजना सरकार ने तैयार कर ली है तथा साबरमती बेसिन का जल भी कृषि एवं पेयजल में पूर्णत: उपयोग में लाया जा सके इसके लिए सार्थक प्रयास होंगे।

श्री कटारिया ने सीटीएई को आदर्श कॉलेज की संज्ञा देते हुए कहा कि अनुशासन एवं योग्य व्यक्तियों की सेवाओं ने देश के श्रेष्ठ संस्थानों में इसका शुभार होना बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अभियंताओं का आह्वान किया कि वे देश की तरक्की के लिए पूर्ण निष्ठा एवं इमानदारी के साथ योगदान दें। उन्होंने एलुम्नी में देश-विदेश से आए अभियंताओं से कहा कि वे अपने श्रेष्ठ सुझाव दें ताकि उन्हें विकास में शामिल किया जाये।

इस मौके पर उदयपुर महापौर श्री चन्द्र सिंह कोठारी ने कहा कि स्वच्छता मिशन के कार्यक्रम को प्रधानमंत्री ने देश के लिए एक नई पहल के रूप में उतारा है। सरकार कानून बनाती है लेकिन उसकी पालना का दायित्व आमजन का है। आज हमे धूम्रपान निषेध एवं सामाजिक कुरीतियां मिटाने के लिए निर्धारित कानूनी प्रावधानों की पालना के लिए जागरूक नागरिकता का परिचय देना होगा।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति (एमपीयूएटी) डॉ. ओ.पी.गिल ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए आगामी दौर में उन्नत तकनीक एवं शोध कार्यों से राष्ट्र उत्थान में श्रेष्ठ भूमिका निभाने का विश्वविद्यालय की ओर से भरोसा दिलाया।

आरंभ में समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री सीएम तेजावत ने आयोजन के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समारोह को कॉलेज के संस्थापक अधिष्ठाता डॉ. के.एन.नाग ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर कॉलेज के प्रथम शैक्षणिक पदाधिकारियों डॉ.के.एन.नाग सर्वश्री के.एस.हिरण, एस.एल.आचार्य, एस.एल.माथुर, पी.सी.गुप्ता, एल.पी.सिंह, जी.एन.भाटिया, जे.एस.कोरिया को शॉल एवं सम्मान पत्रक से सम्मानित किया गया। इसी प्रकार कॉलेज से शिक्षा प्राप्त एवं विशिष्ट उपलब्धियों लिये सर्वश्री रमेश मधोक, आर.के.एरन, आर.के.बुलट, रमेश शारदा, राजीव साठे, एन.सी.पटेल, डॉ. बसंत माहेश्वरी, सर्वश्री आर.एस.सोढ़ी, एन.के.महरिया आदि को भी सम्मानित किया गया एवं न आ पाने वाले अतिथियों के प्रतिनिधियों को सम्मान पत्र प्रदान किये गये।

समारोह में अतिथियों के हाथों समारोह से संबंधित स्मारिका एवं एलुम्नी डायरेक्ट्री का विमोचन किया गया। आरंभ में कॉलेज के अधिष्ठाता श्री बी.पी.नंदवाना ने स्वागत उद्बोधन दिया कार्यक्रम का संयोजन श्री अभय मेहता ने किया जबकि आभार श्री एन.के.जैन ने अदा किया।

इस अवसर पर श्री सी.एस.कोठारी, श्री प्रकाश जैन सहित बड़ी संख्या में देश-विदेश से पहुंचे अभियंता, व्यवसायी एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply