- May 20, 2017
“सीएम विंडो, टांय-टांय फिस्स — नंबर 10 छोटूराम नगर एमआई में बिजली-पानी, सीवर समस्या त्राहीमाम
बहादुरगढ़ के वार्ड नंबर 10 छोटूराम नगर एमआई में बिजली-पानी, सीवर समस्या से जूझ रहे लोग “सीएम विंडो, अधिकारियों से लेकर विधायक तक गुहार नही हुआ समाधान-सुनील शर्मा
झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)———-बहादुरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 10 छोटूराम नगर एमआई फाटक नजदीक लाइनपार में लोग मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे है। सुनील शर्मा के अनुसार यहाँ पीने के पानी की समस्या, गलियां कच्ची, सीवर समस्या आदि समस्याए है। जिससे वहाँ गंदगी का अंम्बार लगा रहता है।
नालियों में गंदा पानी खड़ा रहता है जिससे वहाँ डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका है। समस्या इतनी ही नही बिजली के पोल तक नही है।
जनता ने बिजली के पोल की जगह लकड़ी के पोल के सहारे बिजली आती है। रास्तों पर अवैध कब्जे है। सुनील शर्मा के अनुसार सीएम विंडों, डीसी साहब, एसडीएम साहब, विधायक नरेश कौशिक व नगर परिषद अधिकारियों तक गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन समस्या ज्यो की त्यों है।
सुनील शर्मा ने कहा कि वे जहाँ अधिकारियों व नेतागण तक गए उन्हें केवल झूठे आश्वाशन के बजाए कुछ नही मिला। एक्सइन, एसडीओ, जेई ने बिजली समस्या का खुला दरबार भी लगाने के बाद 2 से 3 खम्बे व 1 ट्रांसफार्मर लगाया गया। सुनील शर्मा ने कहा कि यहाँ ऐसे 50 बिजली के खम्बे लगने चाहिए। ताकि लोगो को समस्या से निजात मिल सके।विकास सभी जगह सामान रूप से होना चाहिए।