सीएम वसुन्धरा जी की भूरि-भूरि प्रशंशा — दुगुनी शक्ति से विकास किया -प्रधानमंत्री

सीएम वसुन्धरा जी की भूरि-भूरि प्रशंशा — दुगुनी शक्ति से विकास किया -प्रधानमंत्री

जयपुर—— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाभार्थी जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की जमकर सराहना की।

उन्होंने श्रीमती राजे को लोकप्रिय मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि चार साल में वसुन्धरा सरकार विकास योजनाओं को लागू करने में दुगुनी शक्ति के साथ जुटी हुई है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र ही नहीं राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी भी यहां बड़ी संख्या में बैठे हुए हैं। राजश्री योजना, होनहार छात्राओं को स्कूटी योजना, पालनहार योजना, तीर्थ यात्रा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की आंखों में जो चमक और आत्म विश्वास नजर आ रहा है उसे कोई नहीं भूल सकता। इसके लिए मैं वसुन्धरा जी को बधाई देता हूं।

प्रधानमंत्री शनिवार को अमरूदों के बाग में योजनाओं के लाभार्थियों से जनसंवाद कर रहे थे। कार्यक्रम में केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाखों लाभार्थी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अनेक लोक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनका पारदर्शिता से संचालन किया। इससे यहां के लोगों का जीवन आसान हुआ है।

वसुन्धरा सरकार किसानों की हितकारी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वसुन्धरा सरकार सुनिश्चित कर रही है कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा लाभ मिल सके। इसके लिए राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बना रही हैं।

मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रशंसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोगोें के समय का एक बड़ा हिस्सा पानी की आवश्यकता को पूरा करने में चला जाता है। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सरकार ने इस दिशा में भी सराहनीय प्रयास किए हैं।

मुझे बताया गया है कि मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान में ग्राम और शहर में मिलाकर चार हजार करोड रु से अधिक के प्रोजेक्ट पूरे कर दिए हैं। साढे 12 हजार से अधिक गांवों तक पीने के पानी की सुविधा पहुंचाई गई।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रशंसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत उल्लेखनीय कार्य हुआ है। उन्होंने राजश्री योजना का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए कई योजनाएं बनाई और उनको सफलता से क्रियान्वित किया।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply