सिंहस्थ मेला : व्यक्ति की लोकेशन बिजली के पोल से भी ट्रेस

सिंहस्थ मेला : व्यक्ति की लोकेशन बिजली के पोल से भी ट्रेस

मुकेश मोदी —————– उज्जैन में इस साल होने वाले सिंहस्थ में आई.टी. का भरपूर उपयोग किया जा रहा है। सिंहस्थ मेला क्षेत्र में यह व्यवस्था की गयी है कि किसी भी व्यक्ति की लोकेशन बिजली के पोल से भी ट्रेस की जा सकती है। सिंहस्थ क्षेत्र में खड़े किये गये बिजली के खम्बों पर नम्बर अंकित किये गये हैं। प्रत्येक खम्बे का एक अलग नम्बर दिया गया है। हर खम्बे की लोकेशन उसके नम्बर के साथ जीआईएस मेप पर अपलोड कर दी गयी है।

मेला क्षेत्र में यदि कोई अपने परिचित से मिलना चाहता है, तो वह उससे मोबाइल पर उसकी लोकेशन लेने के लिये बात करेगा। आपका परिचित जिस बिजली के खम्बे के पास खड़ा होगा, वह उस खम्बे का नम्बर आपको बतायेगा। आप मोबाइल एप पर उस विशेष नम्बर द्वारा जीआईएस मेप के जरिये अपने परिचित की लोकेशन प्राप्त कर आसानी से मिल सकेंगे।

नदी किनारों पर तैनात रहेंगे 990 तैराक

सिंहस्थ के दौरान क्षिप्रा के घाटों पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से स्नान के दौरान होमगार्ड के 990 तैराक तैनात रहेंगे। इसके अलावा 1100 प्रायवेट तैराक की भी सेवाएँ ली जायेंगी। होमगार्ड की 40 मोटरबोट क्षिप्रा नदी में तैनात रहेंगी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान और राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान की 10-10 मोटरबोट की सेवाएँ भी सिंहस्थ में मिलेंगी।

सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण तेजी से

सिंहस्थ के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुँचेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए सिंहस्थ मेला क्षेत्र में सार्वजनिक शौचालय सहित क्लस्टर में सुविधा-केन्द्र बनाये जा रहे हैं। मेला क्षेत्र में 34 हजार शौचालय का निर्माण लगभग पूरा कर लिया गया है। पुरुष-महिलाओं के लिये अलग-अलग रंग के शौचालय तैयार किये जा रहे हैं। नि:शक्तजन के लिये रेम्प की व्यवस्था की गयी है। इन स्थान पर 24 घंटे पानी की व्यवस्था रहेगी।

 

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply