सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण की समीक्षा

सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण की समीक्षा

भोपाल———-मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में जल संसाधन विभाग की महत्वाकांक्षी सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बाणसागर, महान, पेंच, बारना परियोजनाओं के अंतर्गत चल रही छोटी नहर एवं उद्वहन परियोजनाओं के प्रत्येक आयाम की समीक्षा करते हुए समय पर पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर पानी देना सबसे बड़ी प्राथमिकता और जिम्मेदारी है।

सिंचाई परियोजनाओं को प्रदेश की समृद्धि का आधार स्तंभ बताते हुये उन्होंने कहा कि सिंचाई से ही खेतों और किसानों के जीवन में समृद्धि आई हैं। उन्होंने कहा कि निर्माण की गति बढ़ायें जिससे सभी सिंचाई परियोजनाओं से रबी-2017 में पानी मिलने लगे।

श्री चौहान ने कहा कि निर्माण कार्यों से जुड़ी सभी एजेंसियों को सरकार विकास में सहयोगी मानती है। उन्हें हर-स्तर पर सहयोग दिया जायेगा ताकि वे अपनी पूरी क्षमता से काम करें।

मुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण एजेसिंयों के साथ समन्वय के साथ तकनीकी मुद्दों का तत्काल समाधान निकालें। वर्षा के पहले अधिकतम काम पूरा कर लें।

बैठक में जल संसाधन मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री पंकज अग्रवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री अशोक वर्णवाल एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक

PIB Delhi——– केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने नई दिल्ली में मणिपुर की…
कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

कोयला प्रेषण फरवरी 2025 तक 178.02 मीट्रिक टन

PIB Delhi——- भारत का कोयला क्षेत्र फरवरी 2025 तक उत्पादन और प्रेषण दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ…
संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील जीत : लंदन के उच्च न्यायालय

संजय भंडारी कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में भारत में वांछित-प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील…

लंदन, (रायटर) –  एक भारतीय व्यवसायी ने ब्रिटेन से प्रत्यर्पण के खिलाफ अपनी अपील जीत ली,…

Leave a Reply