• October 2, 2015

सिंघावली बरेह में गौरव यात्रा : भरतपुर संभाग की पहली ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त)

सिंघावली बरेह में गौरव यात्रा : भरतपुर संभाग की पहली ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त)

जयपुुर – भरतपुर संभाग की पहली ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) धौलपुर जिले की ग्राम पंचायत सिंघावली बरेह में गुरूवार को धूमधाम से गौरव यात्रा निकाली गई। नाचते गाते ग्रामीण, जन प्रतिनिधि, अधिकारी, स्वच्छ भारत मिशन में लगे स्वयसेवक, निगरानी दल के कार्यकर्ता गांव-गांव, ढांणी-ढांणी पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया।
धौलपुर जिला कलेक्टर शुचि त्यागी के नेतृत्व में निकली गौरव यात्रा के साथ बैण्डबाजों की धुन पर नाचती महिलाओं ने मंगलगीत और स्वच्छ भारत से संबंधित गीत गाए। सड़क के दोनों किनारों पर खड़ी महिलाओं ने गौरव यात्रा पर पुष्प वर्षा की। जिला कलेक्टर शुचि त्यागी समेत गौरव यात्रा मे ंशामिल व्यक्तियों का स्वागत किया गया। गौरव यात्रा सिंघावली बरेह से शुरू होकर पथरौला कला,फराकपुर, मलिकपुर,सूबेदार का पुरा आदि सभी गांव-ढांणियों में पहुंची।
इससे पूर्व अटल सेवा केन्द्र, सिंंघावली बरेह में समारोह आयोजित कर ग्रामीणों ने सम्भाग की पहली ओडीएफ ग्राम पंचायत बनने पर खुशियां मनाई, इस उपलब्धि में अहम योगदान देने वाले बड़े बुजुर्गों, जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कार्यकर्ताओं का साफा व माला पहना कर स्वागत किया गया।
जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि सिंघावली बरेह का संभाग में पहली ओडीएफ ग्राम पंचायत बनना मेरे लिए और पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। यह जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मेहनत का नतीजा है। आदत बदलना बडा कठिन काम है लेकिन बड़े बुजुर्ग लागों ने वर्षो की आदत को बदलकर शौचालय का उपयोग करने की आदत डाली है। अब ग्रामीणों पर पहले से बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। जो गौरव हमें मिला है, वह बना रहे। इसके लिए कभी भी खुले में शौच न जाऐं, आस-पास की ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को भी शौचालय निर्माण और उसके उपयोग के लिए प्रेरित करें। जिला कलेक्टर ने समारोह में उपस्थित महिलाओं से शौचालय उपयोग और उससे पूर्व खुले में शौच जाने के अनुभव के बारे में फीड बैक लिया तो सभी महिलाओं ने कहा कि अब गरिमा का अहसास होता है, समय बर्बाद नहीं होता है, बीमारियों में भी कमी आने की उम्मीद है।
धौलपुर पंचायत समिति प्रधान श्री देवेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि जिला कलेक्टर शुचि त्यागी के मार्गदर्शन और सरपंच ममता राना की मेहनत से इस ग्राम पंचायत और पूरी पंचायत समिति को गौरव का क्षण प्राप्त हुआ है। पूरा देश अब धौलपुर की ओर देख रहा है, हमें मिलजुल कर जिले और पंचायत समिति को स्वच्छ भारत में प्रथम स्थान पर लाना है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीणा ने बताया कि 2 अक्टूबर,2014 को शुरू हुए स्वच्छ भारत मिशन में धौलपुर जिले ने अभूतपूर्व सफलता पाई है। चालू वित्त वर्ष में देश में सर्वाधिक शौचालय राजस्थान में बने हैं। जन प्रतिनिधि, आंगनबाडी कार्यकर्ता, डीआरजी सदस्य, ग्राम निगरानी समिति के कार्यकर्ताओं की इस लक्ष्य प्राप्ति में बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका रहीं है।
जिला कलेक्टर की प्रेरणा से सभी ग्रामीणों ने खुले में शौच न करने, गांव की नालियां, सडक साफ-सुथरी रखने, खाने से पूर्व, बाद में शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धोने का संकल्प लिया।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply