- August 6, 2018
सिंगरौली जाने वाली बसें दिन में बायपास से जावेगीं: सड़क सुरक्षा समिति का निर्णय
सीधी (विजय सिंह)—– नव गठित जिला सड़क सुरक्षा समिति सीधी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा अभियान को प्रोत्साहित करने, गतिविधियों की निगरानी तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। अब सिंगरौली जाने वाली बसें दिन में नये बस स्टैण्ड से बायपास से ही जायेगीं। स्कूलो-कालेजों में विद्यार्थियों को यातयात नियमों की जानकारी दी जावेगी।
कलेक्टर दिलीप कुमार ने निर्देश दिया कि परिवहन विभाग, यातायात विभाग, स्कूल एवं कालेज में यातायात नियमों के बारे में वीडियो के माध्यम से बच्चों के बीच जागरूकता फैलाया जाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी महत्वपूर्ण स्थानों में यातायात नियमों एवं दुर्घटनाओं से होने वाली हानियों के विषय में होर्डिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार करें। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में बैरिकेट्स तथा यातायात चिन्ह लगाये जावें |
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी वाहन मालिक यह सुनिश्चित करें कि उनकी बसें निर्धारित मापदण्डों को पूर्ण करती हों तथा उनके चालक नशे में वाहन नहीं चलाते हों। इसके साथ ही वे अपने वाहन चालकों की समस्त जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगें।
सिंगरौली की ओर जाने वाली बसें दिन के समय बाईपास से होकर जाना सुनिश्चित करेंगी। सभी बस चालक और आटो चालक निर्धारित स्थान से ही यात्रियों को चढ़ाने और उतारने का कार्य करेंगे। स्कूल के लिए कार्य कर रहे वाहन अपनी निर्धारित क्षमता के अनुसार ही बच्चों को बैठायेंगे। माल वाहक वाहन यात्री सवारी के रूप में उपयोग नहीं किये जायेंगे।
बैठक में विधायक धौहनी कुवर सिंह टेकाम, नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, कलेक्टर दिलीप कुमार, पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय, उपखण्ड अधिकारी सिहावल आर.के. सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी एस.पी. दुबे बस ट्रांसपोर्टर, आटो संचालक आदि उपस्थित रहें।
स्वतंत्र पत्रकार
19, अर्जुन नगर, सीधी