• January 3, 2018

सावत्रीबाई फुले की जयंती—- सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम

सावत्रीबाई फुले की जयंती—- सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मुहीम

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)————-देश की पहली महिला शिक्षिका सावत्रीबाई फुले की जयंती धूमधाम से मनाई गई। वार्ड नंबर 14 के पार्षद की धर्मपत्नी सरिता सैनी ने कहा की आज महिलाओं को जागरूक होकर सावत्रीबाई फुले के आदर्शो को अपनाना चाहिए। उन्होंने अपना सारा जीवन समाज में फैली कुरीतियों जैसे बाल-विवाह,सती-प्रथा,घूँघट प्रथा,बेटिओं की शिक्षा पर रोक,आदि का पुरजोर विरोध करके इनको समाज से खत्म करने का काम किया l उनका सारा जीवन महिलाओं के विकास व् उत्थान में बीता ।
03 MLA BHG
सरिता सैनी सैनी ने कहा की आज महिलाये खुली हवा में साँस ले रही है ये सब उनकी ही देंन है । आज महिलायें हर क्षेत्र में पुरषों की बराबरी कर रही है। इसलिए हम सभी को आज समाज में जागरूकता का परिचय देते हुए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे लाना होगा।

सरिता सैनी ने सरकार से माँग करते हुए सावत्रीबाई फुले व महात्मा ज्योतिबाफुले को भारत रत्तन देने की माँग करते उनके नाम से बहादुरगढ़ में किसी भी कॉलेज का नाम रखने की बात कही,वही सावत्रीबाई फुले की जयंती पर सरकरी अवकाश किया जाए।

यही ऐसे समाज सुधारकों के लिए हमारी सच्ची श्रदा है। की हम उनके दिखाये रास्ते पर चले l हमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का समर्थन करके समाज में बेटियों को आगे लाना होगा इसी में प्रदेश व देश का भला है l

इस अवसर पर सुनीता देवी,कृष्णा देवी,भारती देवी ,ललिता देवी ,ममता देवी,रोशनी देवी,रजनी,प्रेमलता ,सुशीला ,कांता,किरण,सविता,प्रियंका,शीतल,रीना,आदि मौजूद थी।

Related post

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण

भोजपुरी के समादृत रचनाकर हरेन्द्रदेव नारायण जी का जन्म 04 जनवरी सन 1910 ई. में बिहार…
पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

पत्रकार को हिरासत में लिए जाने पर स्वतः संज्ञान:: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

नई दिल्ली:—— एनएचआरसी, भारत ने गुवाहाटी, असम में एक बैंक में कथित वित्तीय अनियमितताओं पर विरोध…
जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक  : सुप्रीम कोर्ट

जनहित याचिका: जाति के आधार पर जेलों में काम का बंटवारा असंवैधानिक : सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जेलों में जाति-आधारित भेदभाव और काम का बंटवारा अनुच्छेद 15…

Leave a Reply