सामूहिक विवाह योजना— निराश्रिति परिवारों को अर्थिक सहायता —मंत्री श्री रमापति शास्त्री

सामूहिक  विवाह  योजना— निराश्रिति  परिवारों  को अर्थिक सहायता —मंत्री  श्री  रमापति  शास्त्री

लखनऊ : ———– प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि समाज में सर्वधर्म-समभाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना राज्य सरकार की प्राथमिकता में है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरुरत मंद, निराश्रित व निर्धन परिवारों की पुत्रियों का विवाह कराया जा रहा है। इसके साथ ही आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।

उक्त बातें श्री शास्त्री ने माधव सभागार सरस्वती शिशु मंदिर निराला नगर में बारी जागृति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि बारी जागृति सेवा संस्थान द्वारा यह बहुत ही पुण्य का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत 11 नवविवाहित जोड़ों का विवाह विधि विधान से सम्पन्न कराया गया है।

इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को श्री शास्त्री ने आशिर्वाद प्रदान करते हुए इनके उज्जव भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह नव विवाहित जोड़े आज से विवाहित जीवन सुखमय व्यतीत करेंगे।

श्री शास्त्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक नव-विवाहित जोड़े को 20 हजार रुपये का चेक, 10 हजार रुपये में चांदी की पायल, बिछिया व कपड़े सहित अन्य सामग्री तथा 05 हजार रुपये का व्यय विवाह कार्यक्रम के आयोजन पर करते हुए कुल 35 हजार रुपये प्रति जोड़े पर व्यय किये जा रहे है।

उन्होंने कहा कि गरीबी रखें के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरत मन्द निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परिव्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं के विवाह हेतु शादी अनुदान योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह अनुदान योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराकर कार्यक्रम सम्मलित होने वाले लोगों को उनकी सामाजिक धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था कराकर समाज में सर्वधर्म सद्भाव एवं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये जाने हेतु सभी वर्ग के व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित की जा रही है।

इस अवसर पर बारी जागृति सेवा संस्थान के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री देवी शंकर बारी एवं रमेश तूफानी, बारी जागृति सेवा संस्थान के सदस्य श्री राज कुमार बारी, मनोज कुमार बारी समेत अन्य सदस्य तथा नव विवाहित जोड़ों के परिवारों के सदस्य आदि उपस्थित थे।

सम्पर्क सूत्रः-
सूचना अधिकरी-सतीश भारती

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply