• May 13, 2018

सामाजिक समरसता का अहम केंद्र है सामुदायिक भवन : कौशिक

सामाजिक समरसता का अहम केंद्र है सामुदायिक भवन : कौशिक

बहादुरगढ़ (कार्यालय सूत्र)——– भाजपा विधायक नरेश कौशिक ने कहा कि सामुदायिक भवन सामाजिक समरसता को बनाए रखते हुए विकासात्मक गतिविधियों का अहम केंद्र है।
1
आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सौहार्द के साथ भवन का उपयोग कर हम एकता व अखंडता का संदेश जन-जन तक पहुंचा सकते हैं। विधायक कौशिक शहर के आयोध्या पुरी किला मौहल्ले में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

यज्ञ में पूर्णाहुति डालने के साथ भूमि पूजन करते हुए विधिवत रूप से सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य शुरू हो गया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा विगत 25 फरवरी को इस सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया था और आज से भूमि पूजन के साथ ही इस भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

विधायक नरेश कौशिक ने भूमि पूजन उपरांत क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि किला मौहल्ले में बनने वाले इस सामुदायिक भवन से समाज के सभी वर्गों को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग को पूरा करते हुए मौजूदा सरकार ने किला मौहल्ले में करीब दो करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले इस नए भवन की शुरूआत की है।

उन्होंने कहा कि बहादुरगढ़ हलके के उत्थान के लिए मौजूदा सरकार द्वारा कई योजनाएं लागू की हैं। लंबे समय से जो विकास कार्य नहीं हो सका वह भाजपा के शासन काल में महज साढ़े तीन साल में लोगों को नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार की सोच है कि सबका साथ सबका विकास हो। इसी सोच के साथ सरकार योजना बनाकर विकास कार्यों को अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित हो रही योजना से पूरे प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र की तस्वीर बदलती दिखाई दे रही है।

वर्ष 2019 तक शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण परिवेश की मूलभूत समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने के साथ-साथ नई विकासात्मक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट को लागू करते हुए भाजपा सरकार कृृतसंकल्प है। योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आमजन को भी सरकार व प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने की बात उन्होंने कही।

कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक का क्षेत्र की महिलाओं द्वारा भी स्वागत किया और बुजुर्ग महिलाओं द्वारा विधायक को आशीर्वाद देते हुए इसी लग्न व मेहनत के साथ आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया।

सामुदायिक भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, यशपाल गांधी, सतीश घई, संजीव पसरीजा, जगदीश इलाहाबादी, उमेश सहगल, जितेश सेठी, सुरेंद्र गिरोत्रा, रोहित मिगलानी, महेश कठपालिया, इंद्र नाथ चुघ, कृष्ण चंद्र, पार्षद जसबीर सैनी, अशोक शर्मा, विशाल बराही, सतबीर चौहान सहित अन्य किला मौहल्ले के निवासीगण मौजूद रहे।

लडरावन में 36 लाख रूपए की विकास परियोजनाऐं——- विधायक नरेश कौशिक ने रविवार को हलके के गांव लडरावन में करीब 36 लाख रूपए की विकास परियोजनाओं की शुरूआत ग्रामीणों की सुविधा के लिए की। विधायक ने गांव में विकासात्मक परियोजनाओं का श्रीगणेश करते हुए कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप जो भी उनके समक्ष मांग रखी जाती है वे उसे पूरा करने में पूरी सजगता दिखाते हैं ताकि लोगों को योजनाओं का लाभ समय पर उपलब्ध हो। गांव में पहुंचने पर विधायक कौशिक का ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वागत किया और पगड़ी बांधकर विधायक का अभिनंदन किया।

विधायक कौशिक ने कहा कि गांव में आज वे करीब 12.30 लाख रूपए की लागत से पुरानी खस्ता हाल गली के नवीनीकरण कार्य तथा गांव के तालाब की करीब 24 लाख रूपए की लागत से बनने वाली रिटर्निंग वाल के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे हैं।

उनके समक्ष इस समस्या को ग्राम पंचायत की ओर से रखा गया जिसे पूरा करने के लिए उन्हें ग्रांट मंजूर कराने के साथ ही आज से निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया ताकि गांव के लोगों को इन परियोजनाओं से सीधा लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि गांव के विकास के साथ ही देश का विकास समाहित है, ऐसे में वे शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करते हुए हर वर्ग को लाभांवित किया जा रहा है।

इस मौके पर गांव के सरपंच राजू सहित पं.दीप चंद, अशोक पहलवान, रोहतास सूबेदार, कटार सिंह, आजाद सिंह, अमित कुमार, रमेश, पवन, राजेश, अशोक शर्मा, कृष्ण चंद्र सहित पंचायती राज विभाग के जेई हरिओम व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply