• March 30, 2018

सामाजिक विकास में मीडिया की सकारात्मक भूमिका : सोनल गोयल

सामाजिक विकास में मीडिया की सकारात्मक भूमिका : सोनल गोयल

झज्जर ————- सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा की ओर से झज्जर जिला मुख्यालय पर पत्रकारों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किया है। उपायुक्त सोनल गोयल ने शुक्रवार को रिबन काटकर मीडिया सेंटर पत्रकारों के लिए समर्पित कर दिया।
Capture
श्रीमती सोनल गोयल ने मीडिया सेंटर के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुरूप झज्जर में मीडिया सेंटर स्थापित किया है। इस सेंटर के सुचारू संचालन के लिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्ण सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मीडिया सामाजिक सरोकारों पर आधारित संचार का सशक्त माध्यम है।

सरकार की कल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रमों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने तथा समाज का फीडबैक प्रशासन तक लाने में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है। झज्जर जिला में मीडिया का प्रशासन को सकारात्मक सहयोग मिलता रहा है।

उन्होंने मीडिया सेंटर को सुचारू ढंग से चलाने के लिए मीडियाकर्मियों से सुझाव भी मांगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मीडिया सेंटर के लिए निर्धारित सभी सुविधाएं अप्रैल मध्य तक उपलब्ध होंगी।

उपायुक्त ने कहा कि हरियाणा सरकार की पत्रकारों की सुविधा के लिए अनेक महत्वपूर्ण पहल की गई है। जिनमें साठ वर्ष आयु के पत्रकारों को 10, 000 रुपए मासिक पेंशन योजना, वेब पोर्टल एवं सोशल मीडिया पर सक्रिय पत्रकारों को मान्यता देना, जीवन बीमा योजना, ईलाज के लिए आर्थिक सहायता तथा जिला स्तर पर मीडिया सेंटर स्थापित करना आदि योजनाएं पत्रकारों के कल्याण के लिए चलाई गई है।

उन्होंने कहा कि पत्रकार भी समय-समय पर सामाजिक विषयों को सरकार व समाज के संज्ञान में लाता है। सामाजिक सौहार्द, जागरुकता व सामाजिक विषयों के प्रति समाज में नई चेतना पैदा करने में मीडिया से सकारात्मक भूमिका के निवर्हन की अपेक्षा रहती है।

अतिरिक्त उपायुक्त सुशील सारवान ने मुख्य अतिथि उपायुक्त सोनल गोयल व संवाददाताओं का मीडिया सेंटर में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर में पत्रकारों के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है।

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी नीरज कुमार ने मीडिया सेंटर में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झज्जर जिला में मीडिया सेंटर के रूप में पत्रकारों की पुरानी मांग पूरी हुई है।

इस अवसर पर विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित जिला प्रशासन की ओर से जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल कुमार, नपा सचिव नरेंद्र सैनी, सहायक सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सतीश कुमार, बिजेंद्र कुमार तथा डा. अश्विनी शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply