• December 14, 2016

सामाजिक बुराईयो को मिटाना जरूरी- सत्येंद्र दहिया०००शादी समारोह में हथियार पर पाबंदी –उपायुक्त

सामाजिक बुराईयो को मिटाना जरूरी- सत्येंद्र दहिया०००शादी समारोह में हथियार पर पाबंदी –उपायुक्त

बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा)-उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के तत्वाधान में मंगलवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बादली में लीगल लिटरेसी क्लब के अंतर्गत कानूनी जागरूकता पर ग्रास रूट लेवल सेमिनार का आयोजन किया गया.
1
स्कूल की प्राचार्या नीलम कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में उपमंडल विधिक सेवाएं समिति बहादुरगढ के सदस्य सत्येन्द्र दहिया मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत कर स्कूली बच्चों को कानूनी एवं सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूक किया.

बादली पुलिस चौकी के इन्चार्ज A.S.I. मनोज कुमार, सडक सुरक्षा संगठन के सहसचिव सुरेन्द्र रोहिल्ला, सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा झज्जर महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष बबीता दहिया एवं एडवांटा अस्पताल झज्जर के मैनेजर रविन्द्र शर्मा, नरेश कौशिक प्रधान श्री श्याम लोकहित समिति गुभाना , सतेन्द्रं दहिया एएसआई, बिमला पीटीआई मुख्य रूप में उपस्थित रहे।

सेमिनार के अंत में सभी को बेटी बचाओ—- बेटी पढाओ की शपथ भी दिलवाई गयी।

शादी समारोह में हथियार पर पाबंदी: डीसी बिढ़ाण—– जिलाधीश एवं उपायुक्त आर. सी. बिढ़ाण ने भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत जिले में शादी समारोह व शादी स्थल पर हथियार लेकर चलने व उपयोग करने पर तुरंत प्रभाव से पाबंदी लगा दी है।

जारी आदेश में जिलाधीश ने अपनी प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कहा कि प्रशासन के संज्ञान में आया है कि विवाह समारोहों मे हथियार लेकर व उसका उपयोग करने से जन व संपत्ति का नुकसान हो सकता है। जन व संपत्ति के नुकसान की रोकथाम के लिए शादी विवाह समारोह में हथियार लेकर व उपायोग करने पर पाबंदी लगाई गई है।

जिलाधीश ने कहा उक्त आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ आरोपी का आम्र्स लाईसैंस निलबिंत कर दिया जाएगा। आरीपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट व अन्य संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

एचपी गैस घर-घर पहुँच– बहादुरगढ़ शहर के गांव सांखोल बड़ी चौपाल में जय माता गैस एजेंसी के महाप्रबन्धक दीपक राठी के निर्देश पर कर्मचारियों ने दोपहर को गैस कैनेक्शन का कैम्प के माध्यम से अभियान चलाया गया। जिससे लोगों ने नए गैस कैनेक्शन फार्म भरे गए ताकि गैस समस्या से जूझ रहे लोगो को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अच्छा प्रयास किया गया।

उपभोक्ताओं के नए कनेक्शन के साथ जरुरी कागज जमा किए गए। कर्मचारियों ने बताया कि जल्द ही लोगों को नए गैस कैनेक्शन उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार को शंकर गार्डन गली नंबर 3 बहादुरगढ़ में जय माता गैस की तरफ से नए कनेक्शन कैंप लगाया जाएंगा।

इस अवसर पर विकास, प्रदीप तंवर, आजाद, जयभगवान, दिनेश राठी, सजंय, सतीश आदि मौके पर मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply