- March 2, 2016
साफ-सफाई का आकस्मिक जायजा :: पर्यटन विभाग के 55 एमओयू पर हस्ताक्षर–
जयपुर, 2 मार्च। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार सुबह शहर के जेएलएन मार्ग एवं टोंक रोड का आकस्मिक दौरा कर वहां साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण कार्यों का जायजा लिया। श्रीमती राजे ने इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
प्रातः गोविन्द देव जी के मंदिर से लौटते ही मुख्यमंत्राी अचानक जेएलएन मार्ग पर पहुंची। उन्होंने करीब एक घंटे तक रामनिवास बाग, ओटीएस के सामने, जवाहर सर्किल, सांगानेर पुलिया, सहकार पुलिया आदि स्थानों का आकस्मिक जायजा लेकर शहर में स्वच्छता एवं सौंदर्यकरण के संबंध में पुलिस कमिश्नर श्री संजय अग्रवाल, नगर निगम आयुक्त श्री आशुतोष एटी पेंडणेकर तथा जेडीए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
पर्यटन विभाग के 55 एमओयू पर हस्ताक्षर———–-पर्यटन, कला एवं संस्कृति राज्यमंत्राी श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर की
उपस्थिति में सोमवार को होटल खासा कोठी में पर्यटन क्षेत्रा में निवेशकों के साथ 55 एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इन एमओयू में 585 करोड़ रुपये का निवेश एवं 5 हजार 392 व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है।
ये निवेश प्रस्ताव राज्य के अलवर, बीकानेर, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, सिरोही, राजसमन्द, कोटा, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, पाली, जालौर एवं श्रीगंगानगर जिलों से संबंधित हैं। पर्यटन विभाग के निदेशक श्री अनिल चपलोत ने पर्यटन विभाग की ओर से इन एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये।
पर्यटन, कला एवं संस्कृति राज्यमंत्राी श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर ने निवेशकों से कहा कि रिसर्जेंट राजस्थान से लेकर अब तक विभाग की ओर से 221 एमओयू हुए हैं जिसमें 10 हजार 407 करोड़ रुपये का निवेश के साथ प्रदेश में 40 हजार लोगांे को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन के क्षेत्रा में निवेशकों को कोई भी समस्या हो उसका समाधान विभाग अन्य विभागों से मिलकर करेगा।
इस अवसर पर पर्यटन विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने बताया के होटल, मोटल, रिसोर्ट के क्षेत्रा में लोगों के उत्साह को देखते हुए हमने राज्य सरकार से अनुरोध किया कि पर्यटन क्षेत्रा में और एमओयू होने की संभावना है जिससे राजस्थान को बहुत बड़ा लाभ होगा। उन्होंने कहा कि सभी निवेशक जिन्होंने पर्यटन के क्षेत्रा में एमओयू पर हस्ताक्षर किये हैं वे सभी इन्हें मूर्तरूप दें।
उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स की समस्याओं के समाधान के लिए जिला कलक्टरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की गयी है ताकि निवेशकों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान में प्रतिवर्ष तीन करोड़ देशी-विदेशी पर्यटक आते हैं। उन्हें सभी मूलभूत सुविधा मिलेंगी और पर्यटकों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी।
पर्यटन विभाग के निदेशक श्री अनिल चपलोत ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्रा में एमओयू होने से लोगों को स्थाई रोजगार मिलेगा और हम सब मिलकर इस पर कार्य करेंगे।