- October 15, 2018
साथ चाहे कोई रहे, सांप्रदायिकता से समझौता नहीं— मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
पटना -मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुसलमानों को संदेश-साथ चाहे कोई रहे,सांप्रदायिकता से समझौता नहीं .
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यकों को राजनीतिक संदेश देते हुए कहा कि सूबे को चलाने की जिम्मेदारी उनकी है और वह सांप्रदायिकता से कोई समझौता नहीं करेंगे.
नीतीश कुमार ने पटना में कहा, “हम सेवा करने वाले आदमी हैं. दूसरी चीज में कोई रुचि नहीं है. हमको वोट की चिंता नहीं है. दूसरी बात है हमारा तौर तरीका काम पर आधारित है. कास्ट पर आधारित नहीं है.”
नीतीश कुमार ने याद दिलाया कि वो 2005 के नवंबर से बिहार में सरकार के मुखिया हैं और इस दौरान उन्होंने किसी तरह का समझौता नहीं किया.
मदरसों और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए हुए कार्यों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 2005 के नवंबर से हमारे नेतृत्व में सरकार चल रही है. चाहे हमारे साथ कोई रहे, न काम में कभी कोई समझौता किया है, न भ्रष्टाचार से और न ही सांप्रदायिकता से.”
उनका कहना था, “एक नागरिक के नाते आप सबका अपना अधिकार है, पर हमारा कमिटमेंट काम के प्रति है. ये सबके लिए करते हैं. मत भूलिएगा. जहां पॉलिटिकल देना हो दीजएगा, उसकी चिंता मत कीजिएगा. लेकिन कमान आज मेरे हाथ में है. बिहार को चलाने की जवाबदेही मेरी है.”