• December 6, 2016

‘साथ चलें और मिलकर काम करें — मुखर्जी

‘साथ चलें और मिलकर काम करें — मुखर्जी

नई दिल्ली (जी न्यूज) : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को भारत और बांग्लादेश के समान इतिहास एवं ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष के रिश्ते को याद करते हुए कहा कि दोनों देशों के लोग ‘साथ चलें और मिलकर काम करें।’

मुखर्जी ने एक आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत भारत के दौरे पर आए एक बांग्लादेशी युवा प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए यहां राष्ट्रपति भवन में कहा कि उन्हें यकीन है कि इस आदान प्रदान कार्यक्रम से जो प्रेम, स्नेह एवं समझ की भावना शुरू होगी उससे दोनों देशों के बीच एकीकरण का एक पुल तैयार होगा।

The President, Shri Pranab Mukherjee with the youth delegation from Bangladesh, at Rashtrapati Bhavan, in New Delhi on December 05, 2016.
राष्ट्रपति-श्री प्रणब मुखर्जी,नई दिल्ली,दिसंबर 05, 2016.

राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता के अनुसार उन्होंने कहा कि दोनों देशों के लोग साथ चलें और मिलकर काम करें। मुखर्जी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए बांग्लादेश की अपनी कई यात्राओं को याद किया।
मुखर्जी ने कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद बांग्लादेश वह पहला देश था, जिसकी उन्होंने यात्रा और उन्होंने 2013 में हुए अपने इस दौरे को याद किया। उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश एक जैसा इतिहास, संस्कृति और ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ संघर्ष साझा करते हैं।
मुखर्जी ने इस पहल के लिए खेल मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आदान प्रदान से दोनों देशों के लोगों को एक दूसरे को और करीब से जानने में तथा अपने विचारों, मान्यताओं एवं आस्थाओं को साझा करने में मदद मिलती है।
दोनों देशों के बीच 2012 से इस तरह का आदान प्रदान हो रहा है। इस दौरान खेल मंत्री विजय गोयल भी मौजूद थे।

Related post

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

सिक्किम की नदियाँ खतरे में !

लखनउ (निशांत सक्सेना) —— तीस्ता -III परियोजना पर वैज्ञानिक पुनर्मूल्यांकन और लोकतांत्रिक निर्णय की माँग जब भी…
हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

हमारे भारत में, लाखों लोग यहां रह रहे हैं, जिन्हें रहने का कोई अधिकार नहीं है

पीआईबी : (नई दिल्ली)  उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़  ने अवैध प्रवास पर गंभीर चिंता व्यक्त…
भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

भाषा मानवता को समझने का एक पासपोर्ट है- श्री टिम कर्टिस, निदेशक, यूनेस्को प्रतिनिधि

पीआईबी दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (आईजीएनसीए) ने 21 और 22 फरवरी 2025 को…

Leave a Reply