• April 12, 2018

सात प्रकरणों का निस्तारण

सात प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर———– जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सर्तकता समिति की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन 20 प्रकरणों में से 7 का निस्तारण किया गया, शेष प्रकरण लम्बित रहे।

जिला कलक्टर ने सभी प्रकरणों के संबंध में बारी बारी से संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा की और बैठक में मौजूद परिवादियों से वस्तुस्थिति की जानकारी लेते हुए निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश प्रदान किये।

बस्सी तहसील में सिंगणों की ढाणीं निवासी परिवादी द्वारा अनाधिकृत रूप से बेदखल करने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे इस संंबंध में तहसीलदार द्वारा तैयार रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही कर आगामी बैठक से पूर्व पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

उन्होंने कहा कि एनएचएआई इस रिपोर्ट से सहमत नहीं हो तो संयुक्त रूप से मौके पर स्थिति की समीक्षा कर आगामी 15 दिनों में प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित करे।

पंचायत समिति पावटा की ग्राम पंचायत पावटा में खार नली नदी राजस्व रिकोर्ड से गायब होने तथा नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण कर निर्माण करने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने तहसीलदार एवं सेटलमेन्ट की टीम को आगामी सप्ताह मौके पर भेजकर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिये।

बैठक में सर्तकता समिति के सदस्य सचिव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (द्वितीय) श्री सुनील भाटी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply