सात दिवसीय बाल अधिकार (चाइल्ड राइट) प्रशिक्षण कार्यक्रम

सात दिवसीय बाल अधिकार (चाइल्ड राइट) प्रशिक्षण कार्यक्रम

रायपुर —————राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और स्कूलों की छात्राओं के लिए कल 24 जून शाम 4.30 बजे से पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में सात दिवसीय बाल अधिकार (चाइल्ड राइट) प्रशिक्षण कार्यक्रम और विशिष्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती रमशीला साहू कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी।

यह आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग और उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती शताब्दी सुबोध पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी। शिविर में बिलासपुर विश्वविद्यालय, सरगुजा विश्वविद्यालय, बस्तर विश्वविद्यालय, स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालय, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय एवं अन्य विद्यालयों की करीब साढ़े पांच सौ छात्राएं शामिल होंगी।

शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना की बालिकाओं को बाल अधिकार संरक्षण संबंधी कानून, बाल स्वास्थ्य, बाल सुरक्षा, बाल मनोविज्ञान, बाल पोषण एवं आहार आदि विषयों पर प्रशिक्षण देकर चाइल्ड राइट्स चैम्पियन बनाया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद आयोग द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया जाएगा।

मुम्बई के श्री संजय कदम और उनके साथियों द्वारा प्रतिभागियों को बाल संरक्षण विषय पर नृत्य नाटिका का प्रशिक्षण दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों द्वारा छात्राओं को विशेष रूप से बाल अधिकार संरक्षण की जानकारी दी जाएगी। कार्यक्रम में यूनीसेफ एवं विश्वविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी भी शामिल रहेंगे।

Related post

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…
भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

भारत को जलवायु परिवर्तन से 141 अरब डॉलर का संभावित नुकसान: स्वास्थ्य पर बढ़ता संकट

लखनऊ (निशांत सक्सेना ) एक नई रिपोर्ट में यह उजागर किया गया है कि जलवायु परिवर्तन…
कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

कितना सफल है गांवों में हर घर शौचालय का लक्ष्य ? सुहानी

लुनकरणसर –(राजस्थान)——इस माह के शुरू में राष्ट्रीय स्तर के एक समाचारपत्र ने राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण…

Leave a Reply