• February 10, 2017

सातवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता

सातवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता

जयपुर, 10 फरवरी। गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया शनिवार को सायं 4.30 बजे आरपीटीसी जोधपुर के सुल्तानसिंह स्टेडियम में सातवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करेंगे तथा विजेता टीमों को पुरस्कार भी वितरित करेंगे।DSC_9393

महानिदेशक पुलिस श्री मनोज भट्ट ने यह जानकारी दी और सातवीं अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता-2016 के सफल आयोजन के लिए सभी टीमों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि कमाण्डों ने अपने अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर इस प्रतियोगिता के आयोजन को और अधिक प्रभावी बनाने में अपना सहयोग दिया है।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिये आरपीटीसी एवं पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के सभी व्यवस्थापकों एवं इस प्रतियोगिता से जुड़े सेना एवं पुलिस के जवान व अधिकारियों ने एक बेहतर व्यवस्था बनाने में विभाग को मदद की है, वे सभी धन्यवाद के पा़त्र है। उन्होंने जोधपुर के मीडिया बंधुओं का भी आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने इस प्रतियोगिता की कवरेज करने में रात-दिन एक कर प्रतियोगियों की हौसला अफजाई की है। श्री भट्ट ने बताया कि समापन समारोह में अखिल भारतीय पुलिस स्पोर्ट्स कन्ट्रोल बॉर्ड के पदाधिकारी, पुलिस मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, आयोजन समितियों के सदस्य, जोधपुर पुलिस आयुक्त सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

अखिल भारतीय पुलिस कमाण्डो प्रतियोगिता में भाग ले रहे विभिन्न कमाण्डों दल शनिवार 11 फरवरी को कमाण्डो गतिविधियों में अपना जलवा दिखाएंगे। इस अवसर पर बेल्जियन पेलोइनास नस्ल के श्वानों का शो भी आकर्षण का केन्द्र होगा। इसके बाद विजेता टीम की घोषणा कर उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Related post

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…
धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…

Leave a Reply