- February 12, 2016
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विदाई समारोह
कोटा -(ख्यात अंकित) —दादाबाड़ी स्थित मोदी इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेण्ट एण्ड टेक्नोलाॅजी में आज सत्र के समापन होने के साथ ही आज अग्रजों को विदाई दी। कार्यक्रम में बी.एस.सी. माइक्रोबायोलाॅजी, बायोटेक्नोलाॅजी, बायोलाॅजी एवं गणित के छात्रों द्वारा एम.एस.सी. उत्तरार्द्ध के छात्र एवं छात्राओं को विदाई दी।
छात्रों ने अपने अपने एम.आई.एम.टी. के गुजरे सफर के बारे में बताया तथा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक तथा रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बी.एस.सी. बायोटेक्नोलाॅजी तृतीय वर्श के छात्र षोभित वैश्णव मिस्टर फेयरवेल तथा बी.एस.सी. तृतीय वर्श की छात्रा कोमल हल्दूनिया को मिस फेयरवेल की उपाधी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था की अध्यक्ष श्रीमती बिमला मोदी ने छात्रों को आगे की ओर प्रयासरत रहने तथा उनके उज्ज्वल भविश्य के लिए कामना की। संस्था के निदेषक डाॅ. एन. के. जोषी ने विद्यार्थियों का उत्सावर्धन किया।
विभागाध्यक्ष डाॅ. पल्लवी षर्मा ने अपने संबोधन में छात्रों से कहा कि वे आगे बड़ते रहें तथा अपना एवं अपने स्थान का नाम रोषन करें। कार्यक्रम के दौरान एम.आई.एम.टी. के सभी व्याख्याता उपस्थित थे।