सांसद भी विधानसभा चुनाव लडने जा रहे हैं

सांसद भी विधानसभा चुनाव लडने जा रहे हैं

मध्य प्रदेश विधानसभा 2018 के चुनाव

बीजेपी ने टिकट फॉर्मूला तय कर लिया है.टिकट बंटवारे में पांच मंत्रियों समेत 60 विधायकों के टिकट कट सकते हैं.

बीजेपी ने टिकट बंटवारे के लिए भोपाल में बैठकर होमवर्क पूरा कर लिया है अब इंतजार दिल्ली की मुहर का है और उसके बाद उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी.

मंत्रियों जिन्हें टिकट नही मिलेगा —

मंत्री माया सिंह, सूर्यप्रकाश मीणा, कुसुम मेहदेले, शरद जैन, हर्ष सिंह का नाम शामिल है. जयभान सिंह पवैया और पारस जैन के नाम पर भी संशय बरकरार है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद भी बुधनी के अलावा हुजूर या गोविंदपुरा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.

-पांच मौजूदा सांसदों को भी विधानसभा लड़ाने की तैयारी.

-संपतिया उइके, रोडमल नागर, ज्ञान सिंह, अनूप मिश्रा, मनोहर ऊंटवाल, फग्गन सिंह को मिल सकता है टिकट.

Related post

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

क्या भारत एक स्वस्थ युवाओं का देश भी है?

डॉक्टर नीलम महेंद्र : वर्तमान  भारत जिसके विषय में हम गर्व से कहते हैं कि यह…
नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

नेहरू से हमें जो सीखना चाहिए

कल्पना पांडे————-इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक आडंबरों, पाखंड…
और सब बढ़िया…..!   अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

और सब बढ़िया…..! अतुल मलिकराम (लेखक और राजनीतिक रणनीतिकार)

अतुल मलिकराम ——– सुख और दुःख, हमारे जीवन के दो पहिये हैं, दोनों की धुरी पर…

Leave a Reply