सांसद के गोद का गांव करवाही : दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है – लालचंद गुप्ता

सांसद के गोद का गांव करवाही : दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है – लालचंद गुप्ता

सीधी(विजय सिंह)—– सीधी जिले की करवाही गांव जिसे सांसद रीती पाठक ने 5 वर्ष पूर्व गोद में लेकर आदर्श ग्राम बनाने का संकल्प लिया था, वह गांव आज मूलभूत सुविधाओं का मोहताज है| करवाही गांव आज साधारण ग्राम से भी बदतर स्थिति में पहुंचकर अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है|

भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए पूर्व भाजपा अध्यक्ष लाल चंद्र गुप्त ने आज करवाही गाँव में पत्रकार वार्ता कर मीडिया को जमीनी हकीकत दिखाई | उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि पार्टी छोड़ने का एक बड़ा कारण सांसद का भ्रष्टाचार भी है| करवाही गांव मे 11 लाख 6 हजार का वृक्षारोपण कराया गया, किन्तु एक भी वृक्ष नहीं लगाये गये |

पूरी की पूरी राशि भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई | 11 लाख रूपये की से समतलीकरण भी कागज में कराया गया| अस्पताल के सामने पहले स्टेडियम, फिर तालाब बनाने की बात कही गई | मीडिया ने सांसद द्वारा बनवाये गये तालाब को भी देखा, जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार दिखाई देता है |

श्री गुप्त ने कहा कि आदर्श ग्राम के नाम पर सांसद द्वारा 5 वर्ष में लगभग 20 करोड़ का घोटाला किया गया है |उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भी भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी सांसद द्वारा विकास के नाम पर केवल भ्रष्टाचार किया गया है |

उन्होंने कहा कि जब मैं पार्टी में था तब यह बात उठाई थी 5 साल में ऐसा कौन सा काम है, जिसको लेकर हम जनता के बीच में दोबारा जायेंगे ? इसका जवाब सांसद द्वारा नहीं दिया गया था| उन्होंने कहा कि भाजपा आज अपने सिद्धांतों से भटक गई है| उन्होंने सांसद रीती पाठक से आदर्श ग्राम में खर्च की गई राशि का श्वेत पत्र जारी करने की मांग की |

मीडिया कर्मियों ने लालचंद गुप्ता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रदीप सिंह दीपू के साथ आदर्श ग्राम करवाही के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया जिसमें पीसीसी रोड एवं डब्ल्यूबीएम रोड पूरी तरह से जर्जर पाई गई, काम के नाम पर केवल लीपापोती एवं घोटाला दिखाई दिया|

ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास का एक भी मकान पूरा नहीं हुआ है |पूरे गांव में व्यापक पैमाने पर मजदूरों की मजदूरी भुगतान बकाया है | खाद्यान्न भी हितग्राहियों को नहीं मिल रहा है| पेयजल की कोई व्यवस्था नहीं है| इस दौरान ग्राम पंचायत के पंच रमेश प्रजापति ने बताया कि ग्राम पंचायत की बैठक नहीं होती है| पूरा कार्य फर्जी तरीके से किया जाता है |पूरे गांव में पानी की भारी किल्लत है |आदर्श ग्राम में एक भी नल की टोटी नहीं है | इसी तरह से ग्राम पंचायत के दूसरे पंच राजीव लोचन सिंह ने बताया कि जितना भी कार्य आदर्श ग्राम में हुआ है उसकी पूरी मजदूरी बकाया है |काम के नाम पर इस ग्राम पंचायत में केवल घोटाला हुआ है |

पत्रकारों से चर्चा करते हुए लाल चंद्र गुप्त ने कहा की यह बातें यदि मैं सीधी से करता तो किसी को भरोसा नहीं होता, इसलिए मैं मीडिया को लेकर सांसद के आदर्श ग्राम की जमीनी हकीकत का पर्दाफाश करने आया हूं |उन्होंने कहा कि आदर्श ग्राम के नाम से सांसद रीती पाठक ने जिस तरह से लोगों के साथ धोखा किया है उसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनाव में अवश्य भुगतना पड़ेगा|

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply