• December 25, 2016

सांपला के लिये सुशासन रैली

सांपला के लिये सुशासन रैली

बहादुरगढ़। विधायक नरेश कौशिक रविवार की सुबह सांपला में आयोजित सुशासन रैली में बहादुरगढ़ हलके के लोगों के साथ उत्साहपूर्वक रवाना हुए। रोहतक रोड पर कसार मोड़ से विधायक अपने काफिले के साथ सांपला में मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल का अभिनंदन करने पहुंचे।

 विधायक नरेश कौशक,बहादूरगढ width=
विधायक नरेश कौशक

रवाना होने से पूर्व उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधायक कौशिक ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में पूरा हरियाणा आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के सभी हलकों में सबका साथ, सबका विकास की विचारधारा के साथ रैलियों का आयोजन कर करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं को प्रदेश वासियों को समर्पित किया है।

उन्होंने कहा कि सांपला में आयोजित सुशासन रैली भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी के जन्म दिवस पर उन्हें प्रदेश की ओर से दिया गया सम्मान है। सुशासन रैली प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गृहक्षेत्र में आयोजित है और इस रैली में उमडऩे वाला जनसमूह प्रदेश में हो रहे विकास का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रदेश सरकार की जनहितकारी नीतियों का बेहतर ढंग से प्रचार प्रसार करने का भी आह्वान किया। रविवार की सुबह वाहनों के काफिले के साथ बहादुरगढ़ हलके के लोग उत्साहपूर्वक सांपला पहुंचे।

विधायक ने कहा कि सुशासन रैली सांपला में बहादुरगढ़ हलके की सराहनीय उपस्थिति रही। भाजपा नेता राजपाल शर्मा, दिनेश शेखावत, मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, युद्धवीर भारद्वाज, सतीश कुमार, रमेश शर्मा, महेश कुमार, विशाल छिल्लर, धर्मवीर वर्मा, कैप्टन बलवान सिंह सहित अन्य भाजपा नेता व हलके के निवासी विधायक के साथ सांपला रैली में पहुंचे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply