- January 26, 2015
साँस्कृतिक कार्यक्रम: देशभक्ति के रंग-रसों की बरसात
कोटा 25 जनवरी/गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को मल्टीपरपज स्कूल गुमानपुरा में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने देशभक्ति के रंगों और रसों का दरिया उमड़ा दिया। इसमें सांस्कृतिक प्रतिभाओं ने देशभक्तिपरक विविध कार्यक्रमों की मनोहारी प्रस्तुतियों के जरिये आनंद ला दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जोगाराम ने संभागियों को पुरस्कार वितरण किया। शुभारंभ अतिरिक्त जिला कलक्टर बाबूलाल कोठारी ने दीप प्रज्वलन कर किया। संचालन पुरुषोत्तम शर्मा एवं मधु जोशी ने संयुक्त रूप से किया। आरंभ में अतिथियों का स्वागत मल्टीपरपज स्कूल के प्रधानाचार्य देवेन्द्र भटनागर, संगीत स्कूल के प्रधानाध्यापक महावीरप्रसाद शर्मा एवं शिक्षक राजकुमार आदि ने किया।
आभार प्रदर्शन महावीरप्रसाद शर्मा ने किया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी राजेश जोशी, हरिसूदन शर्मा, उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा सहित अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
संगीत विद्यालय के कलाकारों द्वारा सरस्वती वंदना से आरंभ हुए इस कार्यक्रम में आर्मी स्कूल माला रोड द्वारा‘ देवा श्री गणेश देवा’ समूह नृत्य, अकलंक सीनियर सैकण्डरी स्कूल रामपुरा द्वारा ‘वन्दे जननी भारत धरणी’ के बोल पर समूह गान, अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल द्वारा गणेश वंदना, रोल प्ले सेंट जोसफ स्कूल द्वारा ‘क्राइम अगेंस्ट वूमन’, आर्मी पब्लिक स्कूल द्वारा मलयालम समूह गान ‘वरूम गंगा वरूम गंगा’, अकलंक सीनियर सैकण्डरी स्कूल द्वारा ‘अजी हाँ सा म्यारी’ के बोल पर राजस्थानी समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी।
इसी प्रकार राजकीय संगीत विद्यालय रामपुरा द्वारा ‘जय भारत भारती’ समूह गान, अन्नपूर्णा पब्लिक स्कूल द्वारा तराना एकल नृत्य, सेन्ट्रल अकादमी शिक्षांतर विद्यालय द्वारा संस्कृत भाषा में राष्ट्र, रक्षणम समूह गान, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीपुरा की छात्राओं द्वारा आतंकवाद पर केन्दि्रत नृत्य नाटिका, केंब्रिज स्कूल द्वारा ‘जाग उठा आज देश का सोया अभिमान’ समूह गान एवं राजकीय संगीत माध्यमिक विद्यालय द्वारा कोली नृत्यु डोलकारा प्रस्तुत किया गया।