• September 12, 2018

सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य– 18 लाख 81 हजार 175 घरों को बिजली कनेक्शन

सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य– 18 लाख 81 हजार 175 घरों को बिजली कनेक्शन

भोपाल ———— मध्यप्रदेश के दो और जिलों ने एक साथ शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया है। सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य में अब तक 18 लाख 81 हजार 175 घरों को बिजली कनेक्शन देकर रोशन किया जा चुका है।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के राजगढ़ और श्योपुर जिले में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य भी कर लिया गया है। योजना में शेष बचे घरों को आगामी अक्टूबर तक विद्युतीकृत किए जाने का लक्ष्य है।

मध्यप्रदेश में केन्द्र और राज्य सरकार की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, जो वर्षों से रोशनी से वंचित थे। इसके लिए क्रियान्वित की जा रही सहज बिजली हर घर “सौभाग्य योजना” के अब तक बेहतर परिणाम सामने आये हैं।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने तो अपने क्षेत्र के सभी घरों को विद्युतीकृत कर दिया है। शेष दोनों विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समुचित प्रयास कर ऐसे सभी अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन सहजता और सरलता से उपलब्ध करवाकर उनके घर रोशन किए जा रहे हैं।

37 जिलों मंदसौर, नीमच, इंदौर, आगर-मालवा, देवास, खण्डवा, उज्जैन, अशोकनगर, हरदा, रतलाम, शाजापुर, झाबुआ, सीहोर, धार, भोपाल, नरसिंहपुर, कटनी, सिवनी, जबलपुर, होशंगाबाद, बुरहानपुर खरगोन, उमरिया, दतिया, सतना, सागर, अलीराजपुर, बैतूल, बालाघाट, बड़वानी, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, ग्वालियर, रीवा, राजगढ़ एवं श्योपुर में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। सौभाग्य योजना में 4 जिले अगले कुछ दिनों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा करने वाले हैं। इनमें गुना, शिवपुरी, विदिशा एवं अनूपपुर में विद्युतीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्षेत्र में कनेक्शन विहीन घरों को बिजली से जोड़ने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 7 लाख 21 हजार 178 घरों को बिजली कनेक्शन से जोड़ा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने क्षेत्र के बिजली कनेक्शन विहीन घरों के विद्युतीकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 7 लाख 56 हजार 351 घरों को रोशन किया है।

पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बिजली कनेक्शन विहीन घरों को बिजली सुविधा मुहैया करवाने के लक्ष्य के विरूद्ध 4 लाख 3 हजार 646 घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवा कर अपने क्षेत्र के सभी घरों को बिजली की सुविधा उपलब्ध करवा दी है।

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply