• August 20, 2018

सर्तकता समिति की बैठक में 10 प्रकरणों का निस्तारण

सर्तकता समिति की बैठक में 10 प्रकरणों का निस्तारण

जयपुर— जिला जन अभाव अभियोग एवं सर्तकता समिति की बैठक जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में जिला कलेक्टे्रट सभागार मेें आयोजित हुई।

बैठक में विभिन्न प्रकरणों पर चर्चा के बाद 10 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, 33 प्रकरण लंबित रखे गये।

बस्सी तहसील में सिंगणों की ढाणी निवासी परिवादी द्वारा कानोता में बने मकान से अनाधिकृत रूप से बेदखल करने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने आगामी 24 तारीख को सर्वे के बाद एडीएम-चतुर्थ के स्तर पर अलग से बैठक बुलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये।

पंचायत समिति पावटा में खार नली नदी के बहाव क्षेत्र में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने पूरे रिकॉर्ड के साथ तहसीलदार एवं पटवारी को बुलाकर इसकी समीक्षा करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये।

तहसील मौजमाबाद के तहत ग्राम कल्याणपुरा में गैर मुमकिन रास्ते, सार्वजनिक तालाब व सिंचाई विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के प्रकरण में दूदू के उपखण्ड अधिकारी को शिकायतकर्ता की मौजूदगी में मौका देखकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

कोटपूतली के विधायक श्री राजेन्द्र सिंह यादव की ओर से विद्यालय के खेल मैदान का सीमाज्ञान एवं पत्थरगढ़ी कराने के प्रकरण में जिला कलक्टर ने सेटलमेन्ट के माध्यम से कार्यवाही के निर्देश दिये।

तहसील फुलेरा के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालय, श्रीरामपुरा के खेल मैदान से अतिक्रमण हटाये जाने के प्रकरण में सांभर के उपखण्ड अधिकारी को जांच के निर्देश प्रदान किये।

जमवारामगढ़ के ग्राम चावण्डिया निवासी परिवादी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभ नहीं मिलने से संबंधित प्रकरण में विकास अधिकारी की रिपोर्ट में परिवादी को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर प्रथम किस्त की राशि लाभार्थी के खाते में हस्तांतरित करने पर प्रकरण कर निस्तारण किया गया।

चौमू में रेलवे स्टेशन के पास नारायण विहार कॉलोनी में वर्षों से रह रहे लोगों का रास्ता खुलवाने के प्रकरण का जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अतिक्रमण हटाये जाने पर निस्तारण कर दिया गया।

इसी प्रकार दूदू तहसील की ग्राम पंचायत गेजी के तहत जाजुंदा की ढाणी में मंदिर के सामने से अतिक्रमण हटाये जाने के बारे में तहसीलदार की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण का निस्तारण किया गया।

बैठक में विधायक श्री फूलचन्द भिंडा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री पुखराज सैन, अतिरिक्त जिला कलक्टर (चतुर्थ) श्री हरिसिंह मीना के अलावा पुलिस, प्रशासन व संबंधित उपखण्ड, तहसील व पंचायत समिति तथा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related post

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…
पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार  : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च न्यायालय

पुलिस और अभियोजन पक्ष को फटकार : “उचित तरीके से दिमाग का इस्तेमाल” नहीं किया-गुजरात उच्च…

गुजरात उच्च न्यायालय ने छेड़छाड़ के एक मामले में एफआईआर दर्ज होने के आठ साल बाद…

Leave a Reply