- November 27, 2015
सरस्वती के तलाश में मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी
जयपुर – जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने राज्य में सरस्वती नदी का पुनरोद्घार करने और वहां भूजल स्रोतों की संभावना तलाशने के लिए हरियाणा स्थित सरस्वती नदी के उद्गम स्थल आदिबद्री में नवखोज धारा का अवलोकन किया और हरियाणा सरकार द्वारा इस दिशा में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली।
गौरतलब है कि राजस्थान में भी सरस्वती नदी पुरा क्षेत्र आता है। इसमें राज्य के हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर जिले शामिल हंै। श्रीमती माहेश्वरी का इस यात्रा का मकसद प्राचीन नदी के पुनरोद्घार व अन्य विकास कार्यों, जिनमें भूजल स्रोतों की संभावना तलाशना है। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार सरस्वती नदी के पूर्व पथ पर पेलियोचैनल डेलिनिमेशन एवं ट्यूरिज्म डवलपमेंट का काम कर रही है।
इस यात्रा में हरियाणा सरकार के शिक्षा, भाषा, संसदीय कार्य और पुरातत्व विभाग के मंत्री श्री रामविलास शर्मा, सरस्वती हैरिटेज डवलपमेंट बोर्ड के डिप्टी चेयरमैन श्री प्रशांत भारद्वाज, कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा, यमुनानगर के जिला कलेक्टर डॉ. एस.एस.फूलिया, सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के सदस्य डॉ. एम. राजगोपाल राव, जलदाय मंत्री के सहायक सचिव श्री शैलेन्द्र श्रीमाली, भूजल विभाग के मुख्य अभियंता श्री सूरजभान, अधीक्षण भूजल वैज्ञानिक श्री बी.के. माहेश्वरी सहित कई अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।