- September 24, 2015
सरकार हर स्तर पर स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए कटिबद्ध -चिकित्सा मंत्री
जयपुर – कोटा में डेंगू के प्रकोप की रोकथाम के लिए राज्य सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में विभाग के आला अधिकारियों का अमला बुधवार को कोटा आ पहुंचा और संभाग के चारों जिलों में मौसमी बीमारियों की स्थिति की न केवल गहन समीक्षा की बल्कि हालात पर त्वरित काबू पाने की कार्य योजना भी तैयार की
चिकित्सा मंत्री ने कोटा मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित बैठक में संभाग स्तरीय बैठक ली और चारों जिलों के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौसमी बीमारियों से कोई काल का ग्रास ना बने, यह सुनिश्चित करें। बीमारियों की रोकथाम की कार्ययोजना का प्रभावी क्रियान्वयन कराएं। सरकार के स्तर पर किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
कोटा में डेंगू के प्रकोप को राज्य सरकार द्वारा अत्यंत गंभीरता से लिए जाने के फलस्वरूप चिकित्सा मंत्री ने आने वाले दिनों में अन्य मौसमी बीमारियों की भी आंशका के मद्देनतर इन पर नियंत्रण की कमान अपने हाथों में लेते हुए व्यापक प्रबंध तय किए। दवा छिडकाव, अस्पतालों में मरीजों की संख्या के अनुरूप इंतजाम, दवाओं की उपलब्धता, स्टाफ की व्यवस्था सहित विभिन्न आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में अधिक स्टाफ लगाकर और सघन तरीके से डोर टु डोर सर्वे एवं सुरक्षात्मक इंतजाम कराए जाएं। निशुल्क दवा योजना एवं निशुल्क जांच योजना सरकार की प्राथमिकताएं हैं, अत: इनके क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही नहीं होने पाए। डेंगू की जांच तथा उपचार व्यवस्थाएं मापदंडों के अनुसार सुुनिश्चित की जाएं। कोई मरीज समुचित इलाज के अभाव में न भटके तथा अस्पताल में आने पर उसे माकूल उपचार सुविधाएं व देखरेख मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
एक साथ होगी सघन फोगिंग
चिकित्सा मंत्री ने डेंगू से अधिक प्रभावित इलाकों में और समूचे शहर में एक साथ सघन रूप से फोगिंग कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए जिला कलक्टर द्वारा 15 अतिरिक्त फोगिंग मशीन की मांग को तुरंत स्वीकारते हुए मंत्री ने इन वाहनों सहित चार व्हीकल माउंटेड मशीन के जरिये पहलेे चरण में शहरी क्षेत्र में शुक्रवार से फोगिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी जहां एक भी मरीज बीमारी प्रभावित पाया गया, उस क्षेत्र में फोगिंग कराई जाएगी।
अस्थाई वार्ड बनाने के निर्देश
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पतालों में बढते मरीजों के दबाव के चलते प्रमुख चिकित्सालयों के आसपास के अस्पतालों में वैकल्पिक तौर पर अस्थाई वार्ड की व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए और सौ अतिरिक्त बैडों के लिए स्वीकृति दी। इसके लिए संभागीय आयुक्त ओंकार सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है जो मरीजों की अधिकता होने पर वैकल्पिक स्थान तय करेगी तथा उन स्थानों पर अस्पताल जैसी आवश्यक सुविधाएं व योग्य स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।
मिलेगा पर्याप्त स्टाफ
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड ने अस्पतालों में मौसमी बीमारियों के दौर में बढती मरीजों की संख्या को देखते हुए सभी अस्पतालों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त स्टाफ के प्रबंध सुनिश्चित किए हैंं। उन्होंने बताया कि इसी सप्ताह 12 सौ नए चिकित्सक तथा इसी माह 2 हजार 85 पेरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जा रही है।
जनप्रतिनिधियों ने ध्यान खींचा
बैठक में मौजूद विधायक प्रहलाद गुंजल, संदीप शर्मा, श्रीमती चन्द्रकान्ता मेघवाल, हीरालाल नागर सहित संभाग के अन्य जिलों के विधायकोंं ने अपने-अपने क्षेत्र में मौसमी बीमारियों की स्थिति और चिकित्सा सेवाओं के संबंध में ध्यान खींचा। इस पर चिकित्सा मंत्री ने हरेक मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से वस्तुस्थिति स्पष्ट करते हुए तुरन्त आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा विभाग के संयुक्त सचिव एस पी सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अतिरिक्त निदेशक नीरज के. पवन, विभाग के निदेशक, जन स्वास्थ्य डॉ बी आर मीणा, अतिरिक्त निदेशक, एड्स सहित संभाग एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
—