• August 14, 2018

सरकार गरीब, जरूरतमंद, किसान, मजदूर, व्यापारी तथा महिलाओं के उत्थान के लिए कर रही है काम – मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

सरकार गरीब, जरूरतमंद, किसान, मजदूर, व्यापारी तथा महिलाओं के उत्थान के लिए कर रही है काम – मंत्री कृष्ण कुमार बेदी

करनाल ——– हरियाणा के सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि सरकार गरीब व जरूरतमंद के बच्चों को हर प्रकार की सुविधा मिले किसान, मजदूर, व्यापारी तथा महिलाओं को मान-सम्मान बढ़े, लोगों को अच्छी सडक़ें, 24 घंटे बिजली, स्वच्छ पेयजल मिले। इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है ताकि हरियाणा प्रदेश में हर वर्ग का चहुंमुखी विकास हो।

मंत्री कृष्ण बेदी मंगलवार को जिला के गांव रसूलपूर कलां में कन्या शक्ति दिव्य ज्योति संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर मंत्री बेदी ने मंदिर में लंगर हॉल का शिलान्यास किया और अपने निजी कोष से 2 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने कहा कि वैश्वीयकरण के कारण देश व समाज में अनेक कुरीतियों का जन्म हुआ है, लेकिन समय-समय पर संत महात्माओं व ऋषि मुनियों ने इन बुराइयों को खत्म करने के लिए समाज का मार्गदर्शन दिया, ऐसा ही प्रयास गांव रसूलपुर कलां में कन्या शक्ति दिव्य ज्योति संगठन की ओर से प्रयास किया जा रहा है जो निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा तथा समाज का मार्गदर्शन का काम कर रहे हैं।

संगठन की ओर से पदाधिकारियों ने मंत्री कृष्ण कुमार बेदी को बुक्का, पगड़ी, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया तथा फूल-मालाओं के साथ ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। गुरुद्वारा की ओर से बाबा मिल्खा सिंह ने मंत्री व अन्य विशिष्ट अतिथियों को सरोपा भेंट किया।

इस मौके पर सुभाष बेदी, संजय मॉडल टाऊन, सरपंच रामेश्वर दास को भी संस्था के पदाधिकारियों ने पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर कन्या शक्ति दिव्य ज्योति मंदिर की संचालक बबीता बेदी, संस्था के प्रधान सुरेन्द्र पाल, विकास, राजकुमार, संजीव कुमार, कृष्ण कुमार चौहान, रोहताश, समाजसेवी तेजेन्द्र बिड़लान, नरेश कुमार, फूल कुमार, अनिल कुमार, ढाकवाला के पूर्व सरंपच रामकुमार, स्वतंत्र सिंह, नंबरदार रामफल, रमेश कुमार, मनदीप, संदीप कुमार, प्रशासन की ओर से जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड़ व कल्याण अधिकारी एसएस फूलिया सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply