• November 28, 2015

सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही है

सरकार गरीब को गणेश मानकर सेवा कर रही है

जयपुर – नगर निगम जयपुर के महापौर श्री निर्मल नाहटा ने कहा कि सरकार का एक ही लक्ष्य है गरीब को गणेश मानकर जनता की सेवा करना। सरकार जनहित के हर कार्य को कन्धे से कन्धा मिलकार करना चाहती है इसमें जनता और जनप्रतिनिधियों के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है।
महापौर श्री नाहटा शुक्रवार को कालवाड़ रोड करधनी स्कीम सेन्ट्रल पार्क में पत्र सूचना कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जन सूचना अभियान कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को आव्हान किया है कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी आमजन को देकर उनको अधिक से अधिक लाभान्वित कराने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जनता की छोटी से छोटी समस्याओं का समाधान भी समयबद्व होना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर जाग्रत करें ताकि निर्धारित समयावधि में योजना का लाभ उनको मिल सके।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख श्री मूलचंद मीना ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होना चाहिए तभी जनता को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। केन्द्रीय पत्र सूचना कार्यालय द्वारा शुरू की गई यह पहल बहुत उपयोगी सिद्व होगी। सरकार ने 2019 तक राज्य को पूर्ण ओडीएफ मुक्त करने का निर्णय लिया है। इसके लिए जनता के सहयोग की आवश्यकता है। सरकार सभी बीपीएल परिवारों के घरों में शौचालय निर्माण करवा रही है।
जिला प्रमुख ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत सभी परिवारों को बालिकाओं का उचित संरक्षण, पालन-पोषण एवं शिक्षित कर होनहार बनाये जिससे वे अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन कर सके। उन्होंने जल संरक्षण कार्यक्रम की चर्चा करते हुए कहा कि आगामी पीढ़ी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमें पानी की एक-एक बूंद को संरक्षित करना होगा।
कार्यक्रम में जयपुर पत्र सूचना कार्यालय की निदेशक मीडिया एवं संचार श्रीमती प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सूचना प्रसारण एवं राज्यमंत्री श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की पहल पर पत्र सूचना कार्यालय द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को जागरूक करने के लिये जन सूचना अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया है।
कार्यक्रम के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। क्षेत्रीय संगीत व नाट्य कला के कलाकारों द्वारा मेक इन इण्डिया के आधार पर लघु नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। पत्र सूचना अभियान के तहत आयोजित प्रदर्शनी में 35 से अधिक विभागों ने अपने विभागों व कार्यक्रमों से संबंधित स्टॉल लगायी। प्रदर्शनी में आधार कार्ड भी बनाये जा रहे है। आईसीडीएस की कार्यक्रम अधिकारी रश्मि लोढ़ा ने बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का संदेश दिया।

Related post

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…
यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

यू पीआई के माध्यम से लेनदेन दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड 16.73 बिलियन

नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, लोकप्रिय यूनिफाइड पेमेंट्स…

Leave a Reply